Tuesday, 26 November 2024

बिगलिप का आउटलेट खुलवाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

Greater Noida (चेतना मंच)। बिगलिप कंपनी द्वारा आउटलेट खुलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किए जाने का मामला…

बिगलिप का आउटलेट खुलवाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

Greater Noida (चेतना मंच)। बिगलिप कंपनी द्वारा आउटलेट खुलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस संबंध में बिगलिप कंपनी के मालिक व उसके कर्मियों के खिलाफ थाना बिसरख में धोखाधड़ी से रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नंबरदार प्लाजा में दक्षिण फूड आउटलेट चलाने वाली स्मृति कुमारी ने थाना बिसरख पुलिस से की शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उसकी शॉप पर बिगलिप कंपनी के प्रतिनिधि अजय नागर और कुशाग्र नागर आए थे। इन लोगों ने उसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर प्लाजा में बनने जा रहे फूड कोर्ट में जगह दिलाने का प्रस्ताव दिया।

इसके बाद उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर शैलेंद्र दीक्षित तथा सीएफओ कृतिका शुक्ला से उसकी मुलाकात कराई। दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह 15 दिसंबर 2022 तक उसे आउटलेट दे देंगे। इसके लिए उन्होंने उसे 2 लाख रूपये डिपॉजिट, 1 लाख रूपये कंसलटेंसी और करीब 2 लाख रूपये इंटीरियर के नाम पर मांगे। शुरुआत में उन्होंने साढे तीन लाख रुपए दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब उनका आउटलेट नहीं खुला तो उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क किया।

कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रोजेक्ट में किसी वजह से देरी हो रही है जिस कारण आउटलेट नहीं खुल पाया है। इसके बाद आरोपियों ने बरगला कर उनसे 3 लाख रूपये और ले लिए। इस दौरान शैलेंद्र दीक्षित ने उन्हें पटियाला के एक माल का फोटो भेजा जिसमें एक बैनर पर दो-तीन ब्रांड के साथ उनके दक्षिण फूड आउटलेट का भी बैनर लगा हुआ था। काफी समय बीतने के बाद भी जब आउटलेट नहीं खुला तो उन्होंने शैलेन्द्र दीक्षित से अपने पैसे वापस मांगे। पीडि़ता के मुताबिक आरोपियों ने पैसे वापस कसने के बजाए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

नोएडा- गाजियाबाद वालों को सौगात : साहिबाबाद तक जाएगी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post