Greater Noida News : व्यापारियों के हितों की रक्षा को सदैव रहूंगा तैयार : धीरेन्द्र सिंह

Photo 1 4
Jewar MLA Dhirendra Singh held talks with concerned officers of GST department at his camp office in Rabupura
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 DEC 2022 11:34 AM
bookmark
Greater Noida News : जीएसटी को लेकर व्यापारियों में बनी भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए जेवर व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जागरूकता कैंप लगाए जायेंगे। जीएसटी को लेकर विगत दिनों से जनपद में फैल रही भ्रामक खबरों से व्यापारियों में काफी आक्रोश था तथा विगत कई दिनों तक व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी थी। उसी को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर जीएसटी विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता की तथा हर कस्बे में जीएसटी से संबंधित जागरूकता कैंप लगाए जाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। विभाग 17 दिसंबर को कस्बा जेवर, दनकौर और बिलासपुर में जीएसटी को लेकर जीएसटी विभाग जागरूकता कैंप का आयोजन करेगा, जिसमें व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

Greater Noida News :

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। इस मौके पर जीएसटी विभाग के संजय सरोज व आशीष चौधरी मौजूद है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida news : मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली , सोसाइटी के फ्लैट में की थी करोड़ों की चोरी

WhatsApp Image 2022 12 15 at 11.23.43 AM
Greater Noida news: Three miscreants were shot in the encounter, crores were stolen in the society flat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 DEC 2022 11:16 AM
bookmark
Greater Noida news :   ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वेली सोसाइटी में एक मीडिया हाउस के चीफ फाइनेंस ऑफिसर के घर में करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार अंतरराज्यीय शातिर चोरों को थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार, एसयूवी कार, सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी बरामद हुई है।

Greater Noida news :

एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि गत 25 नवंबर को आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में चोरी की घटना हुई थी। इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें काम कर रही थी। विवेचना के दौरान राहुल, राजीव, बंटी और राजन के नाम प्रकाश में आए थे। थाना प्रभारी अनिल राजपूत को सूचना मिली कि आम्रपाली लेजर वैली में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एसीई सिटी के पास एक एसयूवी कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक बदमाश भाग गया। मुठभेड़ में राजन पुत्र रामप्यारे, राजीव तोमर पुत्र राजेंद्र तोमर, बंटी पुत्र अशोक कुमार को गोली लगी है। भागे  बदमाश राहुल चौहान पुत्र ओमपाल सिंह को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लेजर वैली सोसायटी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रैकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर में रखी तिजोरी का लॉक न खुलने पर वह उसे अपनी स्विफ्ट गाड़ी में लादकर ले गए थे। दिल्ली में उन्होंने तिजोरी का लॉक गैस कटर से काटकर उसमें रखी नगदी व आभूषण निकालकर बेच दिये थे। इनके पास से तमंचे कारतूस, चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात व 57 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी अंतरराज्यीय चोर हैं। चारों आरोपी अधिकतर पॉश सोसाइटियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में लगातार स्थापित हो रहे हैं थैला बैंक, पूरे शहर में खुलेंगे 40 नए बैंक

37 1
Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 DEC 2022 06:24 PM
bookmark

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को दो और थैला बैंक शुरू कराया गया। ये थैला बैंक स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में शुरू किए गए हैं। इनको मिलाकर प्राधिकरण अब तक 12 थैला बैंक शुरू करा चुका है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक माह में ग्रेटर नोएडा में 40 थैला बैंक खोलने का लक्ष्य दिया है।

Greater Noida

स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर थैला बैंक शुरू कराने का बीड़ा उठाया है। सीईओ ने बीते 3 दिसंबर को रेल बिहार में थैला बैंक खोलने के अभियान का शुभारंभ किया था और अब तक 12 थैला बैंक शुरू किए जा चुके हैं। बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्थित स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में खुले थैला बैंक भी इनमें शामिल हैं। अगर आप बाजार जाते समय थैला ले जाना भूल गए तो आप इन थैला बैंक से थैला ले सकते हैं। इस्तेमाल करने के बाद थैला वापस करना होगा।

[caption id="attachment_49723" align="alignnone" width="750"]Greater Noida Greater Noida[/caption]

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी रजनीकांत मिश्र ने बुधवार को थैला बैंक का शुभारंभ किया। दोनों थैला बैंक पर 100-100 थैला रखे गए हैं। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, फीडबैक फाउंडेशन और ईएंडवाई की संयुक्त टीम ने निवासियों को कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया। टीम ने सोसाइटी के निवासियों को 4 तरह के डस्टबिन के इस्तेमाल की भी जानकारी दी। हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा, नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा, काले डस्टबिन में खतरनाक घरेलू कूड़ा और लाल डस्टबिन में सेनेटरी कूड़ा रखने के लिए जागरूक किया। निवासियों को सिंगल उस प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई।

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से अपील की है कि न तो खुद प्लास्टिक का इस्तेमाल करें और न ही अपने आसपास किसी को प्लास्टिक का उपयोग करने दें। सड़क अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा न फेंके, सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें । एसीईओ ने अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों से भी थैला बैंक बनाने की अपील की है।

Politics: भाजपा संसदीय दल की बैठक में गुजरात जीत पर मोदी का भव्य स्वागत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।