Saturday, 11 January 2025

ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क पर बैठ गए नाग देवता, रोक दिया ट्रैफिक

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में एक नाग देवता बीच सड़क पर आकर विराजमान हो…

ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क पर बैठ गए नाग देवता, रोक दिया ट्रैफिक

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में एक नाग देवता बीच सड़क पर आकर विराजमान हो गए और ग्रेटर नोएडा के यातायात को रोक दिया। काफी देर तक नागदेवता सड़क के बीचोबीच बैठे रहे, जिस कारण ग्रेटर नोएडा का ट्रैफिक काफी देर तक थमा रहा। नाग देवता के जाने के बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो सकी। नाग देवता द्वारा सड़क रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एलजी गोलचक्कर से डेल्टा सेकटर की ओर जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग बीच सड़क पर कुंडली मारकर बैठा है और सड़क के दोनों ओर वाहन चालक खड़े हुए हैं। नाग के बीच सड़क पर आकर बैठ जाने के कारण कोई भी व्यक्ति आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका, जिस कारण सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नाग के सड़क पर आने से यातायात रुक गया। सड़क के बीचों बीच काफी समय तक अपना अपना फन उठाये तथा कुंडली मारे बैठा रहा। वायरल वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि नाग को सड़क से हटाने का प्रयास करता एक युवक हाथ में डंडा लेकर नाग को डंडे से डराकर सड़क से एक तरफ करने की कोशिश कर रहा है।

काफी देर तक नाग सड़क पर ही बैठा रहा। बाद में वह सड़क से हटा और यातायात संचालन सुचारू हो सका। जिस जगह के आसपास का यह वीडियो बताया जा रहा है वहां पर घनी झाड़ियां है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं झाड़ियों से यह नाग बाहर निकलकर सड़क पर आ गया। आपको बता दें कि पूर्व में भी सांप व नाग आदि झाड़ियों से बाहर निकल कर आते रहे हैं।

नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 31 लाख घरों में होगा अंधेरा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post