Greater Noida News : घने कोहरे की वजह से आज तड़के ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया । कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर चार ट्रक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक में दो ड्राइवर फंस गए जिन्हें पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा ?
जबरदस्त भिड़ंत से ट्रक के केबिन के परखच्चे भी उड़े #NOIDA #accident #NOIDAPOLICE #UPPolice #noidanews #FOG2024 #fog #greaternoida pic.twitter.com/ibfoea2CET— Chetna Manch (@ManchChetna) January 13, 2024
आज सुबह ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि बील अकबरपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर कोहरे की वजह से चार ट्रक आपस में भिड़ गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया। इस दौरान क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क किनारे कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि भीषण टक्कर की वजह से दो ट्रक के केबिन में ड्राइवर फस गए थे। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवरो को केबिन से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Greater Noida News
जबरदस्त भिड़ंत से ट्रक के परखच्चे उड़े
ग्रेटर नोएडा मे हुये इस हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला कि घने कोहरे की वजह से ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए जिस कारण पीछे आ रहा अमरुद से भरा ट्रक उससे टकराकर पलट गया। घने कोहरे की वजह से दो अन्य ट्रक भी क्षतिग्रस्त वाहनों से आ भिड़े। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अन्य वाहन चालकों को घटनास्थल से धीरे-धीरे सुरक्षित निकाला। इस हादसे की वजह से कुछ देर के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हुआ। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करा कर यातायात को सामान्य करा दिया गया है।
नोएडा में कोहरे और प्रदूषण ने निकाला दम, AQI खतरनाक स्तर पर
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।