Friday, 3 January 2025

पुरुष के बाद महिलाओं ने भी दिखाया दबंगई अंदाज, पड़ोसी को पीटा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अब तक तो सिर्फ पुरुष ही दबंगई दिखाकर मारपीट करते हुए नजर आ…

पुरुष के बाद महिलाओं ने भी दिखाया दबंगई अंदाज, पड़ोसी को पीटा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अब तक तो सिर्फ पुरुष ही दबंगई दिखाकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब इसमें महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। ग्रेटर नोएडा से आए दिन मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में दबंगों की दबंगई देखकर लोग किसी को कुछ ना बोलना ही मुनासिब समझते हैं, क्योंकि ग्रेटर नोएडा का हाल आजकल कुछ यूं है कि लोग जरा-जरा सी बात को लेकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मारपीट का ताजा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां मां-बेटी ने पड़ोस की एक महिला को जमकर पीट दिया।

जरा सी बात पर हुआ विवाद

ताजा मामला काशीराम कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां बच्चों के लेकर हुए विवाद में मां-बेटी ने पड़ोसी महिला को जमकर पीट दिया जिससे वो मौके से घायल हो गई। इस पूरी घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी मां-बेटी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। काशीराम कॉलोनी में निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, बीते दिनों बच्चों के खेलने के लेकर आपस में विवाद हो गया था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली सोनी व उसकी बेटी सानिया ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसे काफी चोटें आई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Greater Noida News

छात्रा को अगवा करने वाला बदमाश धराया, पुलिस की गोली खाते ही हुआ लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post