Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में विकसित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के आसपास एक बड़ा काम होने वाला है। जेवर एयरपोर्ट के निकट स्थित यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीड़ा) के क्षेत्र में पडऩे वाले 108 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के सबसे निकट वाले गांवों को इसी साल स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। इस काम पर यीडा 312 करोड़ रूपए खर्च करेगा।
जेवर एयरपोर्ट के कारण गांवों की बढ़ेगी वैल्यू
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट से इसी साल सितंबर-2024 में फ्लाईट उडऩे लगेंगी। 29 सितंबर को जेवर एयरपोर्ट का विधिवत उदघाटन करने की योजना बनाई गई है। जेवर एयरपोर्ट के कारण यीडा के क्षेत्र में पडऩे वाले 108 गांवों की वैल्यू खूब बढ़ जाएगी। यीडा ने सभी 108 गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने का फैसला किया है। स्मार्ट विलेज बनाने के काम पर 312 करोड़ रूपए खर्च किए जांएगे। यीडा ने अपने बजट में गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने का प्रावधान कर लिया है। पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट के नजदीक वाले 12 गांव स्मार्ट गांव के रूप में विकसित किए जाएंगे। यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि 108 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट के निकट स्थित जगनपुर, कादरपुर, अच्छेजा, मोहम्मदपुर गुर्जर समेत 12 गांव स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाएंगे। जेवर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले करोड़ों लोग यहां के गांवों को शहरों की तरह विकसित गांवों के रूप में देख सकेंगे। इस योजना का ग्रामीण क्षेत्र में खूब स्वागत हो रहा है।
रवि काना गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई जारी, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।