Friday, 29 November 2024

प्रोग्राम में आई बुआ लाखों के जेवरात लेकर हुई चंपत, बेटी भी शामिल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि…

प्रोग्राम में आई बुआ लाखों के जेवरात लेकर हुई चंपत, बेटी भी शामिल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के नामकरण संस्कार में आए रिश्तेदार घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर फुर्र हो गए। शातिर रिश्तेदारों को लगा था कि ये वो लाखों के जेवरात उड़ाकर नौ दो ग्यारह हो जाएंगे और किसी को इस बात की कानोकान खबर नहीं होगी लेकिन चोरी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद लालची रिश्तदारों का असली चेहरा सामने आ गया। पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ थाना बीटा 2 में मुकदमा दर्ज कराया है।

बुआ-बेटी लाखों के जेवरात लेकर चंपत

ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय विहार में रहने वाले राजकुमार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 3 जून को उनकी बेटी का नामकरण था।उनकी पत्नी की बुआ की बेटी रूपम, अपनी मां मधु तथा बेटे हार्दिक के साथ प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए एक दिन पहले ही उनके घर आ गई थी। उनकी पत्नी शेफाली सिंह ने रूपम तथा रूपम की मां मधु के सामने अपनी अलमीरा के लॉकर से सोने के आभूषणों का थैला निकाला और रूपम की मदद से अपने दोनों हाथों में कंगन तथा गले में पेंडेंट पहने इसके बाद बचे हुए गहनों को उन्होंने थैली में रखकर लॉकर में रख दिया और चाबी अलमीरा में रख दी।

सीसीटीवी ने दिखाया बुआ का सच

इसके बाद वह अपने काम में लग गई 3 जून को रूपम अपनी मां तथा बेटे के साथ अचानक से कैब बुककर उनके घर से चली गई। राजकुमार सिंह के मुताबिक उनकी पत्नी शेफाली सिंह ने जब अपने पहने हुए गहने वापस रखने के लिए 3 जून को लॉकर खोला तो लॉकर में रखे आभूषण गायब थे। शैफाली ने उसी दिन रूपम  को फोन कर अपने गहने वापस मांगे लेकिन रूपम ने गहन होने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने जब गहने वापस देने के लिए दवाब दिया तो रूपम के पिता राजू राणा, रूपम तथा रूपम की मां ने उन्हें धमकाया और डराया।

शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजकुमार सिंह के मुताबिक उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज में रूपम, रूपम का बेटा हार्दिक ज्वेलरी का बैग ले जाते हुए साफ दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि चोरी गए जेबरातों में सोने का कॉलर, इयररिंग, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमके, चंदा, सूरज, दो जोड़ी पायल, बिछुआ, हाथ के खंडवा, पैर के खंडवा आदि शामिल है। पीड़ित के मुताबिक चोरी गए जेवरात  की कीमत 7 लाख रुपए से अधिक है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भट्टा पारसौल के किसानों को मुआवजा देकर 1326 लोगों को कब्जा देगा यीडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post