Sunday, 10 November 2024

ग्रेटर नोएडा में हड़ताल का हवाला देकर जबरदस्ती रुकवाये ऑटो व टैक्सी, लगाया जाम

Greater Noida News : दिल्ली – एनसीआर में आज ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान ग्रेटर नोएडा में…

ग्रेटर नोएडा में हड़ताल का हवाला देकर जबरदस्ती रुकवाये ऑटो व टैक्सी, लगाया जाम

Greater Noida News : दिल्ली – एनसीआर में आज ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान ग्रेटर नोएडा में ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने हड़ताल का हवाला देते हुए लोगों को जबरदस्ती ऑटो और टैक्सी में सफर करने से रोका। ऑटो/टैक्सी ड्राइवरों की इस ज़बरदस्ती से ग्रेटर नोएडा भर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सूरजपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालकों की इस जबरदस्ती से यात्रियों को परेशानी हुई।

क्या है पूरा मामला Greater Noida News

आपको बता दें की नोएडा ग्रेटर नोएडा स्मेत दिल्ली- एनसीआर में आटो टैक्सी चालकों ने हड़ताल का एलान किया है। इसमें 15 से अधिक ऑटो और टैक्सियों यूनियन शामिल हैं। हड़ताल करने वाले संगठनों का आरोप है कि एप आधारित कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं। कंपनियां उनसे मोटा कमीशन वसूल रही है। आटो टैक्सी चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इन एप पर रोक लगाए।

हड़ताल के विरोध में कुछ संगठन

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कई ऑटो संगठन इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं। उनका कहना है यह हड़ताल एप आधारित कंपनियों से जुड़े ऑटो और कैब चालक कर रहे हैं। ऑटो परिवार यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सचदेवा का कहना है कि अगर चालकों को कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलझाया जा सकता है। श्री सचदेवा ने बताया कि अगर कंपनियां मनमाने तरीके से काम कर रही हैं तो उससे जुड़े रहने का कोई दबाव नहीं है।  Greater Noida News

आगामी 25 व 26 अगस्त को रहेगी छुट्टी, स्कूल तथा बैंक रहेंगे बंद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post