Saturday, 18 January 2025

फर्जी वारंट देखकर बैंककर्मी के छूटे पसीने, रजिस्टर्ड डाक से मिला वारंट

Greater Noida News : बैंक में कार्यरत एक व्यक्ति के अपने खिलाफ जारी किए गए एनबीडब्ल्यू वारंट को देखकर होश…

फर्जी वारंट देखकर बैंककर्मी के छूटे पसीने, रजिस्टर्ड डाक से मिला वारंट

Greater Noida News : बैंक में कार्यरत एक व्यक्ति के अपने खिलाफ जारी किए गए एनबीडब्ल्यू वारंट को देखकर होश उड़ गए। जांच करने पर पता चला कि किसी व्यक्ति ने न्यायालय के नाम से फर्जी गिरफ्तारी वारंट बनाकर उसके कार्यस्थल पर रजिस्टर्ड डाक से भेजा है। पीड़ित के रिश्तेदार ने थाना सूरजपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फर्जी गिरफ्तारी वारेंट बनाकर भेजा

नेथला गांव जनपद बुलंदशहर निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, उनके बहनोई एक बैंक में कार्यरत है। उनके बैंक के सर्किल ऑफिस में 30 मई 2023 को एसीजेएम 2 गौतमबुद्धनगर के हस्ताक्षर व मोहर लगा हुआ एक गिरफ्तारी वारंट रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त हुआ। रॉबिन भारद्वाज ने जब गौतमबुद्धनगर न्यायालय जाकर उक्त वारंट के बारे में पता किया तो रिकॉर्ड देखने पर मालूम हुआ कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा गौतमबुद्धनगर की अदालत में दर्ज नहीं है और ना ही उसके खिलाफ कोई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। किसी ने उसे गिरफ्तार कराने के लिए न्यायालय एसीजेएम के नाम से फर्जी गिरफ्तारी वारंट बनाकर भेजा है।

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

जानकारी मिलने पर उन्होंने थाना सूरजपुर पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी। थाने में दी गई शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने न्यायालय के कागजात व न्यायालय की मुहर का दुरुपयोग कर फर्जी गिरफ्तारी वारंट बनाकर उसे रजिस्टर्ड डाक से कार्यस्थल पर भेजा है। शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जितेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक इसके बाद उन्होंने न्यायालय में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। न्यायालय के निर्देश पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज बनाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक : दिसंबर के अंत तक सभी 58 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post