Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार एक्शन लेती हुई नजर आ रही है। प्राधिकरण के सख्ती के बावजूद भूमाफिया बाज नहीं आ रहे हैं जिसके बाद प्राधिकरण भी अवैध अतिक्रमण पर दनादन बुलडोजर चला रही है। ऐसे में बृहस्पतिवार को प्राधिकरण ने बिसरख गांव के (खसरा नंबर-435) आवंटित भूखंड पर बाउंड्री कर आवंटी को निर्माण न करने देने पर बड़ा एक्शन लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की मदद से लगभग 33000 वर्ग मीटर जमीन की बाउंड्री को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है।
अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। बृहस्पतिवार सुबह वर्क सर्किल तीन की टीम ने बिसरख गांव के खसरा संख्या 435 के कुछ हिस्से पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। कुछ लोग लगभग 33000 वर्ग मीटर के कुछ हिस्से पर बाउंड्री करके जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक, नायब तहसीलदार पुष्पा यादव और वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी की टीम ने अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन खाली करा ली है।
जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
ओएसडी अभिषेक पाठक ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने अपील की है कि अगर कहीं पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर कॉलोनी काटी जा रही है तो उसमें अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने महिला को दी भद्दी-भद्दी गालियां, धमकाकर हुए फरार
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।