Greater Noida News ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 11 माह पूर्व भाजपा नेता संचित उर्फ सिंगा पंडित पर जानलेवा हमला करने वाले गैंगस्टर रणदीप भाटी गिरोह के दो शार्प शूटर को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए शार्प शूटरों ने रणदीप भाटी के कहने पर भाजपा नेता सिंगा पंडित पर जानलेवा हमला किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ भी जुटी हुई थी। इस मामले में उस समय जमकर राजनीति हुई थी।
मुखबिर की निशानदेही पर हुआ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गिरोह के दो सदस्य क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अल्फा गोल चक्कर के पास से शिवम पुत्र राज व अजय कुमार त्रिपाठी पुत्र राघव त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल तमंचा व कारतूस बरामद हुए।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 11 माह पूर्व भाजपा नेता संचित उर्फ सिंगा पंडित पर जानलेवा हमला करने वाले गैंगस्टर रणदीप भाटी गिरोह के दो शार्प शूटर को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।@noidapolice@BJP4India pic.twitter.com/tQaMnPsE5F
— Chetna Manch (@ManchChetna) December 20, 2023
Greater Noida News in hindi
पकड़े गए दोनों आरोपी गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर हैं। रणदीप भाटी के कहने पर शिवम व अजय कुमार ने अपने साथी सुनील उर्फ रोपी, हरीपाल व अश्वनी उर्फ रिंकू तथा सचिन व अन्य साथियों के साथ मिलकर 3 नवंबर 2022 की शाम को आईकॉन अपार्टमेंट तिराहे के पास लडपुरा गांव निवासी संचित उर्फ सिंगा पंडित को घेर लिया था। आरोपियों ने संचित शर्मा उर्फ सिंह पंडित के साथ लाठी-डंडों, लोहे की राड से जमकर मारपीट की थी और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना बीटा दो में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में गवाहों के बयानों के आधार पर इस घटना में अश्वनी उर्फ रिंकू, हरीपाल उर्फ हरपाल, सुनील उर्फ रोपी, सचिन, बिट्टू उर्फ राहुल, रणदीप भाटी, अजय त्रिपाठी, शिवम, ध्रुव आदि के नाम प्रकाश में आए थे इनमें से चार आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है। दो आरोपियों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था जबकि शिवम व अजय त्रिपाठी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस कई बार इनके दिल्ली स्थित आवास पर दबिश दे चुकी थी लेकिन यह हत्थे नहीं चढ़े थे। दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के चर्चित सिंगा पंडित कांड में जमकर राजनीति हुई थी। इस मामले में अभी तक पुलिस यह खुलासा नहीं कर पाई है कि आखिरकार सिंगा पंडित पर हमला किस वजह से हुआ था।
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी, रजत शर्मा ने भरा नामांकन
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।