Saturday, 11 January 2025

नोएडा के युवक का 3 टुकड़ों में मेरठ में मिला शव, शादीशुदा महिला से था प्रेम संबंध

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से 5 दिन पहले लापता युवक का शव तीन टुकड़ों…

नोएडा के युवक का 3 टुकड़ों में मेरठ में मिला शव, शादीशुदा महिला से था प्रेम संबंध

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से 5 दिन पहले लापता युवक का शव तीन टुकड़ों में मेरठ  (Meerut) से मिला है। युवक का इलाके की एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग था।

क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मंडपा गांव निवासी सोहेल (21 वर्ष) पुत्र दीन मोहम्मद लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाशने के बाद दनकौर थाने में सोहेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोहेल को तलाश कर रही पुलिस को मेरठ (Meerut) पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक का शव बोरे में मिला है। शव को तीन टुकड़ों में काटा गया था और उसकी गर्दन धड़ से अलग थी। मेरठ की लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को सोहेल की हत्या की जानकारी दे दी है।

शादीशुदा महिला के चक्कर में गंवाई जान

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंडपा गांव निवासी सोहेल का गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोहेल महिला को लेकर भाग भी चुका है। इस मामले में पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया था और दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। शादीशुदा महिला का पहले पति से तलाक हो गया था। उसके बाद उसकी दूसरी शादी मेरठ के आमिर गॉर्डन क्षेत्र में हो गयी थी। इसी इलाके में सोहेल की सर कटी लाश मिली है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।

14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post