Greater Noida News : फैक्ट्री से सामान चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से फैक्ट्री से चोरी किया गया कॉपर का तार, कॉपर ग्रिल के पार्ट्स, स्टील वायर, इनवर्टर बैटरी आदि बरामद हुआ है।
औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रही थी पुलिस टीम
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम चौकी औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम आम्रपाली गोल चक्कर के पास पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि, उद्योग केंद्र में स्थित कंपनियों में चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के सामान को ई-रिक्शा में लेकर कबाड़ी के यहां बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ई-रिक्शा में जा रहे 6 लोगों को घेर लिया। ई रिक्शा की तलाशी लेने पर कट्टो में भरा कॉपर का तार, कॉपर ग्रिल के पार्ट्स स्टील वायर, 6 रोल, इनवर्टर की बैटरी बरामद हुई।
मौका पाकर कंपनियों में करते थे चोरी
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शिवम उर्फ मन खुश मिश्रा, अमन, नूर उर्फ सोनू उर्फ छोटू, नितिन, इमरान, अरुण उर्फ छोटू बताए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह मौका पाकर कंपनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के सामान को वह बिसरख के दानिश कबाड़ी को बेच देते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 16 नवंबर की रात को ग्राम जलपुरा में एक परचून की दुकान से मोबाइल, कैमरे का डीवीआर,130000 रुपए चोरी किए थे। उद्योग केंद्र दो कि एक फैक्ट्री से इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप चोरी करने की घटना को भी उन्होंने अंजाम दिया था।
फरार साथी की तलाश कर रही पुलिस
15 दिसंबर की रात को उन्होंने उद्योग केंद्र में एक कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर कॉपर स्क्रैप, कॉपर फिनिश मॉल, कटिंग ग्राइंडर, कैश, सीसीटीवी कैमरे आदि चोरी किए थे। पुलिस को शक ना हो इसलिए वह ई रिक्शा से चलते थे और चोरी की घटना को अंजाम देकर सामान को ई रिक्शा में भर कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने फैक्ट्रियों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस इनके एक फरार साथी की तलाश कर रही है। Greater Noida News
बदमाशों पर ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहर, 2 मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।