Thursday, 2 January 2025

बैंक के सामने जालसाजों ने बनाया ठगी का शिकार

ग्रेटर नोएडा बैंक से नगदी निकाल कर बाहर आ रहे इस व्यक्ति को जालसाजों ने अपनी बातों में फंसाकर उसे कागज की गड्डी थमा दी और नगदी लेकर फरार हो गए।

बैंक के सामने जालसाजों ने बनाया ठगी का शिकार

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा बैंक से नगदी निकाल कर बाहर आ रहे इस व्यक्ति को जालसाजों ने अपनी बातों में फंसाकर उसे कागज की गड्डी थमा दी और नगदी लेकर फरार हो गए। पीडि़त ने थाना रबूपुरा में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आज‍कल इस तरह की वारदातें आए दिन देखने को मिलती है।

रुपये की जगह कागज की गड्डी थमा दी

जेवर के मोहल्ला सल्यान निवासी यामीन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 15 दिसंबर को अपनी दुकान से जेवर में स्थित एसबीआई बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था उसने अपने खाते से 30000 रुपये निकाले थे। पैसे निकालकर वह बैंक से बाहर आ रहा था तो उसे दो व्यक्ति मिले। उन्होंने अपने पैसे जमा करने के लिए उस स्लिप भरने को कहा इस दौरान उन्होंने बातों बातों में उससे 30000 रुपये ले लिए। कुछ देर बाद दोनों व्यक्ति उसे रुमाल में लिपटे हुए पैसे देकर चले गए। यामीन के मुताबिक उसने जब दुकान पर रुमाल को खोलकर देखा तो उसमें कागज की गड्डी थी। यामीन ने बताया कि उसने कस्बे में आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Greater Noida News in hindi

बैंकों और एटीएम के आसपास होते हैं ऐसे जालसाज

ज्‍यादातर जालसाजों की निगाह में बैंक आते जाते ग्राहक होते हैं। इसके साथ ही एटीएम पर भी इनकी निगाहें लगी होती हैं। इन जगहों से जब लोग पैसा निकालते हैं तो जालसाल उन्‍हें बातों बातों में अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके पैसों पर येन केन प्राकारेन हाथ साफ कर देते हैं। कभी अनपढ़ बनकर कभी जानकार बनकर ये अपने शिकार को जाल में फंसाते हैं। आजकल इस तरह की जालसाजी बहुत तेजी से बढ़ गई है। इसके लिए बैंकों और एटीएम के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस वालों को सतर्क रहकर इनपर निगाह रखना होगा।

बड़ी खबर: भाजपा काटेगी कई सांसदों के टिकट, नए चेहरों को मिलेगी सांसदी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post