Monday, 10 March 2025

मैक्सिबन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

जहांगीरपुर के मैक्सिवन पब्लिक स्कूल में शीतकालीन ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मैक्सिबन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

Greater Noida News जेवर। जहांगीरपुर के मैक्सिवन पब्लिक स्कूल में शीतकालीन ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने दौड़ में परचम लहराया है। और इस आयोजन में कई पदक जीत लिए। इन पदकों के जीतने पर इन्‍होंने स्‍कूल का नाम भी रोशन किया।

27 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक, 27 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया

मैक्सिबन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक योगेन्द्र सैनी व प्रधानाचार्य खानचंद वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की शीतकालीन ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में स्कूल के 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 100, 200, 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 27 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक , 27 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। जहां सभी विजेता छात्र छात्राओं को स्कूल मैनेजमेंट ने पदक देकर सम्मानित किया।

Greater Noida News in hindi

इस अवसर पर रहे मौजूद

इस मौके पर स्‍कूल के तमाम छात्र और छात्राओं ने बड़ी सिद्दत से भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस पूरे आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। अध्यापकों में रिंकू शर्मा, नीरज राणा, मोहर सिंह, राहुल राघव, सीमा चौधरी, बीना शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

बैंक के 28 करोड़ रुपये हड़पकर विदेश भाग गया है बैंक मैनेजर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post