Saturday, 4 January 2025

नए साल में जेवर को मिला पहला राजकीय महाविद्यालय

Greater Noida News : जेवर क्षेत्र के ऊपर अभी यूपी सरकार की मेहरबानी बरस रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के…

नए साल में जेवर को मिला पहला राजकीय महाविद्यालय

Greater Noida News : जेवर क्षेत्र के ऊपर अभी यूपी सरकार की मेहरबानी बरस रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद जेवर को पहला राजकीय महाविद्यालय भी मिल गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने महाविद्यालय को सरकारी कॉलेज का दर्जा प्रदान कर दिया है। अब छात्र-छात्राओं को जहां मामूली फीस देनी होगी वहीं उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। नए सत्र से बीएससी, बीकॉम और बीए में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।

पहले पढ़ने जाना पड़ता था बाहर

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को नए साल का तोहफा दिया गया है। पहले जेवर क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने से छात्र-छात्राओं को खुर्जा, बुलंदशहर और अलीगढ़ की ओर रुख पड़ता था। 2022 में शांति देवी राजकीय महाविद्यालय जेवर की शुरूआत हुई, लेकिन मेरठ विश्वविद्यालय से संघटक कॉलेज के कारण छात्र-छात्राओं को दाखिला लेने के लिए अधिक फीस देनी पड़ती थी। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब उनकी पढ़ाई नहीं बाधित होगी।

शैक्षणिक कर्मचारियों की होगी भर्ती

राजकीय महाविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद अब शैक्षणिक कर्मचारियों की भी भर्ती होगी। इसके साथ ही अन्य अधूरी पड़ी परियोजनाओं को भी उड़ान मिल सकेगी। वर्तमान में 13 शिक्षक महाविद्यालय में तैनात हैं। जिसमें 4 बीए, 2 बीकाम और 4 बीएसी के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। जबकि फिजिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषय का शिक्षक कॉलेज में नहीं है।

425 छात्र छात्राओं का है नामांकन

ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र छात्राओं की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनके अभिभावक अधिक फीस नहीं दे पा रहे हैं। तीन साल से कॉलेज संचालित होने के बाद भी अब तक 425 छात्र ही नामांकित है। राजकीय महाविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद अब नए सत्र से छात्रों की संख्या में उछाल आएगा। क्योंकि अब छात्रों को यहां कम फीस में पढ़ने का मौका मिल जाएगा।

तीन साल बाद भी ऐसे कोर्स जो शुरू नहीं हो सके

बीएससी, बीकॉम और बीए के साथ ही फैशन डिजाइनिंग और सिनेमेटोग्राफी के कोर्स भी कॉलेज में शुरू किए गए थे। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी यह कोर्स अब तक चल नहीं पाए हैं। फीस अधिक होने के कारण छात्र छात्राओं ने इन कोर्स में कोई रुचि नहीं दिखाई। कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार अग्रवाल का कहना ना है कि राजकीय महाविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद कई सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को अब 2 से 3 हजार रुपये में ही दाखिला मिल जाएगा। उनकी पढ़ाई अब बाधित नहीं होगी। Greater Noida News

नोएडा के सेक्टर-151 को मिलेगी ग्रुपहाउसिंग भूखंड योजना की सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post