Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं? तो बस थोड़ा सा इंतजार करें। जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जल्दी ही आपके घर का सपना पूरा करने वाला है। इसी महीने यानि जून 2024 में ही यीडा एयरपोर्ट के पास फ्लैट तथा प्लॉट खरीदने का मौका देने वाला है। जेवर एयरपोर्ट के पास यीडा की योजना जल्दी ही घोषित होने वाली है।
क्या है योजना
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। इसी साल अक्टूबर में जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़नी शुरू हो जाएंगी। इसी बीच यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास फ्लैटों तथा प्लॉटों की बड़ी योजना घोषित करने की तैयारी कर ली है। यीडा के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा जल्दी ही फ्लैटों तथा प्लॉॅटों की योजना घोषित करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार फ्लैट बुक करना हवाई जहाज के टिकट बुक करने जैसा आसान काम होगा। खरीदार ऑनलाइन बुकिंग के दौरान ही लोकेशन, क्षेत्रफल, मंजिल संख्या और फ्लैट संख्या चुन सकेंगे। उन्हें शुरुआत में सिर्फ बुकिंग राशि देनी होगी। बाकी राशि किस्तों में देनी होगी।
Greater Noida News
यीडा के CEO डा.अरूणवीर सिंह ने आगे कहा कि हम लोगों को उनकी पसंद का फ्लैट खरीदने का मौका देना चाहते हैं। पूरी राशि चुकाने के बाद ही खरीदार को फ्लैट पर कब्जा मिलेगा। इससे निर्माण प्रक्रिया और आवंटन में पूरी पारदर्शिता रहेगी। इन परियोजनाओं के जरिए शहर में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक भी लग सकेगी। तो बस थोड़ा सा इंतजार करें और जून महीने में ही जेवर एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना आसानी से साकार कर लें। Greater Noida News
उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू, विजय जुलूस पर बैन, 3 सुरक्षा घेरे में मतगणना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें