Greater Noida News : दिल्ली के पास स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिनी मुंबई (फिनटेक सिटी) बसाई जाएगी। इसका खाका कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तैयार करेगी। यमुना प्राधिकरण में बुधवार को खोली गई वित्तीय निविदा में पांच कंपनियों में से कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का चयन फिनटेक सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया गया है।
Greater Noida News
मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी की पहचान मिली हुई है। इसी की तर्ज पर फिनटेक सिटी को वाणिज्यक एवं वित्तीय संस्थानों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 13 में फिनटेक सिटी के विकास का निर्माण लिया है। इसे सौ एकड़ में विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए कंपनियों ने प्रस्ताव मांगे थे।
45 दिन में रिपोर्ट होगी तैयार
आपको बता दें कि कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया प्रा. लि. कंपनी 45 दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। फिनटेक सिटी यीडा समेत गौतमबुद्ध नगर में आर्थिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनेगा। इसमें हजारों लोगों को रोजगार के अवसर के साथ वित्तीय संस्थानों से संबंधित कार्यों को एक ही क्लस्टर में कराने की सुविधा मिल जाएगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण तेजी से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। वाणिज्य के साथ औद्योगिक ढांचे का यीडा क्षेत्र में विकास हो रहा है। इसलिए यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 13 में फिनटेक सिटी के विकास का निर्माण लिया है। इसे सौ एकड़ में विकसित किया जाएगा।
पांच कंपनी हुई थी शामिल
यमुना प्राधिकरण ने इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए कंपनियों ने प्रस्ताव मांगे थे। वैश्विक निविदा में सीबीआरई साउथ एशिया प्रा. लि., कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया प्रा. लि., जोन्स लेंग ला सेले प्रापर्टी कंसल्टेंट इंडिया प्रा. लि., ट्रेक्टेबल इंजीनियर्स प्रा. लि. और वायन्ट्स सल्यूशन प्रा. लि. तकनीकी निविदा में सफल रही थीं। वित्तीय निविदा में कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया प्रा. लि. का चयन किया गया है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 45 दिन में कंपनी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगी।
फिनटेक सिटी के विकास पर सुझाव देगी कंपनी
चयनित कंपनी फिनटेक सिटी के विकास पर सुझाव देगी कि इसे पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाए या फिर प्राधिकरण सीधे वित्तीय संस्थानों को सीधे भूखंड का आवंटन करे। इसके साथ ही फिनटेक सिटी में कौन-कौन सी सुविधाएं विकसित होनी चाहिए, इनके लिए किनता क्षेत्र आरक्षित किया जाएगा। फिनटेक सिटी को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित करना फायदेमंद होगा की नहीं। केंद्रीय वित्तीय संस्थानों के लिए फिनटेक सिटी की केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी करना जरूरी है या नहीं आदि पर भी कंपनी अपने सुझाव देगी।
250 एकड़ में होगी तैयार
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तर्ज पर फिनटेक सिटी को वाणिज्यक एवं वित्तीय संस्थानों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पचास प्रतिशत में कामर्शियल, शेष में आवासीय, कोर फाइनेंशियल सर्विस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, ग्लोबल सेंटर आफ एक्सीलेंस, एलाइड कामर्शियल सर्विस, फाइनेंशियल प्रोसेसिंग, बैंक, वित्तीय, शेयर एक्सचेंज, बीमा कंपनियों के कार्यालय समेत वित्तीय क्षेत्र से संबंधित गतिविधियां होंगी। इसका 250 एकड़ तक विस्तार किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश का ये सांसद हुआ लापता, शहर में पोस्टर किए गए चस्पा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।