Tuesday, 18 February 2025

एनटीपीसी दादरी ने वैक्सीन की वितरित, होगा किसे फायदा

50 वैक्सीन कैरियर बाक्स का वितरण दादरी सीएचसी के माध्‍यम से किया गया।

एनटीपीसी दादरी ने वैक्सीन की वितरित, होगा किसे फायदा

Greater Noida News : सीएचसी दादरी में एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर टीकाकरण और पोलियो बूथ की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए वैक्‍सीन का वितरण किया। 50 वैक्सीन कैरियर बाक्स का वितरण दादरी सीएचसी के माध्‍यम से किया गया। यह पहल एक जनकल्‍याणकारी कार्य है जो लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखकर किया गया।

दादरी ब्लॉक में सफल पोलियो टीकाकरण अभियान की निरंतरता का समर्थन

दादरी ब्लॉक में सफल पोलियो टीकाकरण अभियान की निरंतरता का समर्थन करने और इसे सफल बनाने के लिए यह वैक्‍सीन कैरियर बाक्‍स को मुहैया कराया गया। सीएचसी दादरी ने पोलियो-टीकाकरण अभियान को बिना किसी बाधा के जारी रखने के लिए वैक्सीन कैरियर बाक्स की तत्काल आवश्यकता के बारे में एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग को सूचित किया था। एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग द्वारा दो दिनों में वैक्सीन कैरियर प्रदान करवा दिया गया।

Greater Noida News

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल को बढ़ावा देने की सराहना

एनटीपीसी दादरी के पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जो प्रयास किया गया उसका सीएमओ दादरी डॉ. संजीव ने उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और आपात स्थिति के दौरान निरंतर समर्थन और स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने की सराहना की। एनटीपीसी दादरी के सजग और इस दरियादिली से क्षेत्र में पोलियो को समाप्‍त करने में निश्चित ही सफलता मिलेगी।

पुलिस रिमांड पर आरोपी: संसद में सेंधमारी के चारों आरोपी, 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजे गए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post