Greater Noida : बागेश्वर धाम सरकार की कथा के लिए सज गया है पण्डाल , 200 बीघा ज़मीन घेरी

Screenshot 2023 06 28 114011
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 JUN 2023 11:42 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। हिन्दू हदय सम्राट तथा श्री बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा जैतपुर (मेट्रो डिपो के पास) श्रीमद् भागवद कथा पारायण तथा कलश यात्रा की भव्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यहां पर तकरीबन 15-20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

Greater Noida :

कथा आयोजक श्री नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा कथा संचालन समिति के अध्यक्ष पवन त्यागी ने बताया कि 9 जुलाई को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 10-16 जुलाई तक सायं 4.00 बजे से रोजाना श्रीमद भागवद कथा का पारायण पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से होगा। जिसका श्रवण करने के लिए 15-20 लाख लोगों के आने की संभावना है। श्री त्यागी ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार द्वारा 12 जुलाई को प्रात: 10 बजे दिव्य दरबार लगाया जाएगा। जिसमें दूर-दूर से आये लोग अपनी व्यथा व परेशानी बताकर उनका मनोवांछित समाधान पाएंगे। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा वैष्णों देवी मंदिर सिटी पार्क से प्रारंभ होकर कथास्थल तक जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। विशाल वाटर प्रूफ पंडाल भी बनाया गया है ताकि बारिश में लोगों को परेशानी न हो। लोगों को पेयजल तथा अन्य सुविधाओं का भी व्यापक इंतजाम किया गया है। श्री त्यागी ने कहा कि दिल्ली व एनसीआर में यह कथा सबसे विशाल कथा साबित होगी। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति की पूरी टीम चाक चौबंद व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटी है।

Greater Noida West: अब नहीं मिलेगा जाम,सीईओ रितु माहेश्वरी ने कर दिया ये इंतजाम !

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News: बुजुर्ग महिला को विदेशी नागरिक ने स्कूटी से मारी टक्कर, महिला की मौत

DEAD
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 JUN 2023 11:12 AM
bookmark
Greater Noida News :- अमन भाटी/ ग्रेटर नोएडा में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा नवादा गोल चक्कर के पास एक विदेशी नागरिक द्वारा काम पर जा रही वृद्ध महिला को स्कूटी से टक्कर मार दी गई। टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

ओमेक्स मॉल में काम करने के लिए जा रही थी महिला

ग्रेटर नोएडा के गांव जैतपुर की रहने वाली 68 वर्षीय शकुंतला कुमारी बुजुर्ग महिला काम करने के लिए अल्फा टू में स्थित ओमेक्स मॉल में जा रही थी। तभी अचानक नवादा गोल चक्कर के पास स्कूटी सवार विदेशी नागरिक ने महिला को टक्कर मार दी।

मॉल में काम कर गुजारा करती थी बुजुर्ग महिला

Greater Noida News  दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों की मदद से महिला को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

स्कूटी से मारी बुजुर्ग महिला को टक्कर

आरोपी विदेशी नागरिक मूल रूप से तंजानिया का रहने वाला है। वह हाल फिलहाल में अलस्टोनिया सोसायटी थाना सूरजपुर मे रहा है। आरोपी का नाम रोबोट है। आरोपी द्वारा स्कूटरी नंबर यूपी यूपी 16 बीएफ 1335 द्वारा बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

Greater Noida News  मौके से फरार हो गया आरोपी,

थाना बीटा 2 पुलिस ने बताया कि ओमेक्स मॉल में काम पर जा रही बुजुर्ग महिला को विदेशी नागरिक द्वारा स्कूटी से टक्कर मार दी गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Noida : सीईओ रितु माहेश्वरी ने करवा दिया किसानो का धरना खत्म,जानिए पूरी खबर

#breakingnews #greaternoida #विदेशीनागरिक #noidanews #yogi #modi #trending #accident #womendead #death #police #upnews
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida West: अब नहीं मिलेगा जाम,सीईओ रितु माहेश्वरी ने कर दिया ये इंतजाम !

Trafic
Greater Noida West:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 JUN 2023 09:44 AM
bookmark
    Greater Noida West :- अमन भाटी/  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एसीईओ अमनदीप डुली के नेतृत्व में प्राधिकरण, नेफोवा व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जायजा लिया। ट्रैफिक जाम से निपटने का फौरी प्लान तैयार कर सीईओ को सौंप दिया है। सीईओ ने इस पर तत्काल अमल करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ ने परियोजना विभाग को इंतजाम करने के दिए निर्देश

चार मूर्ति चौक ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले हजारों वाहन चालक रोजाना इसी चौक से होकर गुजरते हैं। इस चौराहे पर अंडरपास प्रस्तावित है। इसका  डिजाइन तैयार हो चुका  है। अब एस्टीमेट तैयार हो रहा है। इसके बाद अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी कर टेंडर जारी किया जाएगा। इसे बनाने में लगभग दो साल का वक्त लगेगा। तब तक के लिए इस चौराहे को ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग को इंतजाम करने के निर्देश दिए। सोमवार शाम इस चौक पर वाहनों की लंबी कतार लगने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए सीईओ ने प्राधिकरण की टीम को ट्रैफिक पुलिस व नेफोवा के साथ मौके पर हल निकालने के निर्देश दिए। मंगलवार को एसीईओ अमनदीप डुली के नेतृत्व में जीएम प्रोजेक्ट विशु राजा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, एसीपी सौरभ, नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दीपांकर कुमार और मनीश अवस्थी आदि की टीम ने मौके का मुआयना किया। कमेटी ने कई सुझाव दिए हैं।

Greater Noida West  सर्विस रोड पर बनी पुलिस चौकी भी होगी स्विफ्ट

हिंडन ब्रिज से तिगड़ी की तरफ जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड व बस-वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जिससे वे बिना चौक पर गए तिगड़ी की तरफ जा सकें। सर्विस रोड पर बनी पुलिस चौकी भी शिफ्ट की जाएगी। नोएडा और तिगडी़ की तरफ से एक मूर्ति गोलचक्कर की तरफ जाने वाले वाहन मेन कैरिज-वे पर न जाकर सीधे बस-वे का उपयोग कर इटैड़ा रोटरी की तरफ जा सकेंगे, इससे वे सीधे यूटर्न पर नहीं जा सकेंगे। इसी जगह रोड के किनारे लगे युनिपोल को भी शिफ्ट किया जाएगा। यहां के बस-वे और सर्विस रोड को मेन रोड से भी कनेक्ट किया जाएगा।

Greater Noida West  सीईओ ऋतु महेश्वरी को सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट

एक मूर्ति गोलचक्कर की तरफ से आने पर इटैड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी की तरफ टर्न को बंद करने का भी सुझाव है। इसके लिए इटैड़ा गोलचक्कर से चार मूर्ति की तरफ यूटर्न के पास एक और यूटर्न बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद शाहबेरी जाने वाले वाहन इसी यूटर्न से होकर जाएंगे। इटैड़ा गोलचक्कर से 60 मीटर रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड व बस-वे से जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। टीम की सर्वे रिपोर्ट प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को सौंप दी गई है। सीईओ ने चौराहे पर वाहन चालकों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए इन सुझावों पर अमल करने के निर्देश दे दिए हैं।

Noida News : पर्थला सिग्नेचर ब्रिज खुलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगा जाम

#noida #greaternoida #modi #yogi # upnews #bjp #trafficjam #breakingnews #trending