Monday, 25 November 2024

ग्रेटर नोएडा में टैंक सफाई हादसा, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी के वाटर टैंक में  मारे गए तीन कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी…

ग्रेटर नोएडा में टैंक सफाई हादसा, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी के वाटर टैंक में  मारे गए तीन कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल तीनों में एक के परिजन ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम के करने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है अंकित के परिजनों ने उस शव को पोस्टमार्टम करने से मना किया है।

Greater Noida News

शव को लेकर परिजनों में गुस्सा

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा  की आईटी कंपनी कोफोर्ज में सोमवार की शाम वॉटर टैंक की सफाई के दौरान अपनी जान गंवाने वाले तीन कर्मियों के परिजनों में इस घटना के बाद से खास रोष व्याप्त है। वहीं हादसे में मारे गए अंकित के परिजनों ने मुआवजा ना मिलने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी परिजनों से बात कर उन्हें समझाने में जुटे हुए हैं। वहीं अंकित के परिजनों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह पंचायतनामे पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

क्या है पूरी घटना?

बता दें कि कोफोर्ज कंपनी में सोमवार की देर शाम एसटीपी के वाटर टैंक की सफाई के लिए उतरे दनकौर के गांव हथियावां निवासी मोहित, मथुरा के बरसाना निवासी अंकित और कानपुर के रहने वाले हर गोविंद की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने पर तीनों कर्मचारियों का परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर बिना सुरक्षा उपकरणों के ही उन्हें एसटीपी के वाटर टैंक में उतारने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात हतेवा गांव निवासी मोहित का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आज सुबह हरगोविंद का भी पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले मथुरा बरसाना निवासी अंकित के परिजनों ने पंचायतनामे पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

परिजनों का कहना था कि लापरवाह कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। अंकित का शव ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में रखा हुआ है जिस कारण परिजन देर रात से ही जिम्स अस्पताल में डटे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम्स अस्पताल में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अंकित के परिजनों को मनाने में जुटे हुए हैं साथ ही मुआवजे के लिए कंपनी प्रबंधन से भी वार्ता की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अंकित के परिजनों को समझाने में लगे हुए थे। Greater Noida News

Big Breaking : पुलिस-प्रशासन में नहीं हुई सुनवाई, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post