Friday, 3 January 2025

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी सबसे बड़ी फिल्म सिटी, जानें टेंडर भरने की अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निकट भारत की सबसे बड़ी फिल्मसिटी बसेगी।

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी सबसे बड़ी फिल्म सिटी, जानें टेंडर भरने की अंतिम तारीख

Greater Noida News उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निकट भारत की सबसे बड़ी फिल्मसिटी बसेगी। एक हजार एकड़ जमीन पर बसने वाली फिल्म सिटी के पहले चरण में विकासकर्ता कंपनी की तलाश की जा रही है। दुनिया की किसी एक कंपनी को जेवर एयरपोर्ट के पास देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का विकास करना है। कंपनी की तलाश के लिए जारी किए गए टेंडर की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है।

बढ़ानी पड़ी है तारीख

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी की स्थापना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण कंपनी की तलाश कर रहा है। कंपनी की तलाश के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया है। टेंडर की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी। इस तारीख को 22 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यीडा के सीईओ (CEO) डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी के निर्माण के लिए कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। जल्द ही कंपनी का नाम तय करके फिल्म सिटी के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Greater Noida News in hindi

जल्द ही शुरू होगा काम

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट की ठीक बगल में एक हजार एकड़ जमीन पर भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी। बड़ा प्रोजेक्ट होने के कारण कोई भी कंपनी इतने बड़े प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं ले रही है। इस कारण यूपी सरकार ने फिल्म सिटी का विकास चरणबद्ध ढंग से करने का फैसला किया है। प्रथम चरण में 230 एकड़ पर ग्रेटर नोएडा शहर के पास फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। इस फिल्म सिटी को बनाने वाली कंपनी की तलाश में टेंडर प्रक्रिया चल रही है। आशा जताई जा रही है कि फिल्मसिटी का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

22 दिसंबर को खुलेगा टेंडर

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया हुआ है। इस टेंडर की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। टेंडर भरने की इच्छुक कुछ कंपनियों के सुझाव के आधार पर फिल्म सिटी के निर्माण की शर्तों में बदलाव भी किए गए हैं। इन बदलावों के बाद जारी हुई नई टेंडर प्रक्रिया के तहत 22 दिसंबर तक टेंडर भरा जा सकता है। इसके टेक्नीकल बिड तथा फाइनेंसियल बिड को खोला जाएगा।

सेक्टर 21 में बनेगी फिल्म सिटी

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा विकसित किए जा रहे यमुना सिटी शहर के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का निर्माण होगा। यीडा का सेक्टर-21 ग्रेटर नोएडा शहर के पास स्थित है। सेक्टर 21 नवनिर्मित जेवर एयरपोर्ट की बिल्कुल बगल में स्थित है। यीडा के सीईओ (CEO) डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण कार्य मार्च 2024 से पहले ही शुरू हो जाएगा। निर्माण शुरू होने के तीन साल के अंदर फिल्म सिटी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। यीडा के सीईओ (CEO) डा. अरुणवीर सिंह ने यह भी बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण समय से पूरा हो जाए, इसके लिए निर्माणकर्ता कंपनी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। जो कंपनी फिल्म सिटी का निर्माण करेगी उसे तीन वर्ष का समय दिया जाएगा। तीन वर्ष में काम पूरा ना करने पर कंपनी पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

बड़ी खबर: भाजपा काटेगी कई सांसदों के टिकट, नए चेहरों को मिलेगी सांसदी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post