Monday, 20 January 2025

सड़कों पर गाड़ी सरपट दौड़ाने का जोश, अगले ही पल मौत, ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो…

सड़कों पर गाड़ी सरपट दौड़ाने का जोश, अगले ही पल मौत, ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस हादसे से आसपास चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी।

जानकारी के अनुसार पहला हादसा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अल्फा गोल चक्कर पर हुआ, जहां बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार मुकेश (32) पुत्र जय किशोर, निवासी लड़पुरा की मौके पर मौत हो गई। उनके साथ बैठे देवेन्द्र (38) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

दूसरा हादसा थाना दादरी क्षेत्र में देर रात हुआ। चिटहैरा गांव के रंजीत (40) पुत्र कंचन सिंह, जो दूध सप्लाई का काम करते थे, गाजियाबाद से वापस लौटते समय जीटी रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में रंजीत को दादरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं में शवों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा से रोड एक्सीडेंट की कई खबरें सामने आ चुकी है। सड़क हादसे के कारण मौत के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आजकल के युवाओं में गाड़ी तेज भागने का इतना जुनून है कि वो अपने जान की बाजी लगाने तक को भी तैयार हैं। तेज रफ्तार का कहर ना सिर्फ नोएडा-ग्रेटर में देखने को मिल रहा है बल्कि देश के कई राज्यों में भी तेज रफ्तार का कहर जारी है। Greater Noida News

नोएडा पुलिस ने दबोच लिए नशे के बड़े कारोबारी, छात्रों को बनाते हैं नशेडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post