Greater Noida News : आजकल के युवाओं से लेकर बच्चों तक में मोबाइल फोन का बड़ा क्रेज है। ऐसे में माता-पिता के लाख समझाने के बावजूद बच्चे सुनने को तैयार नहीं होते और मोबाइल फोन अपने पॉकेट में डालकर निकल पड़ते हैं। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक व्यक्ति के जेब में रखा मोबाइल अचानक विस्फोट हो गया जिससे उसके पैर झुलस गए। इस पूरी घटना से लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।
जेब में विस्फोट हुआ फोन
जानकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान ऋषि कुमार के रूप में हुई है। जिसके साथ ये हादसा काम खत्म कर घर लौटते समय हुआ। पीड़ित का कहना है कि गाड़ी में बैठते ही उनकी जेब में रखे वीवो कंपनी के तीन साल पुराने मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते पीड़ित के कपड़े जल गए और वह तुरंत गाड़ी से उतरकर आग बुझाने लगा। जिसके बाद पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों का कहना है कि उनके पैर में गहरी चोट आई है और पूरी तरह ठीक होने में लगभग 20 से 25 दिन लग सकते हैं।
लोगों में बना हुआ है डर का माहौल
पीड़ित के मुताबिक, वीवो का मोबाइल उन्होंने लगभग तीन साल पहले 10,000 रुपये में खरीदा था। इस घटना के बाद लोगों में डर का पैदा हो गया है और लोग फोन इस्तेमाल करने से डरने लगे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने एक-दूसरे को मोबाइल फोन ज्यादा इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। इसके अलावा कुछ लोग रात में सोते समय भी मोबाइल को बिस्तर से दूर रखने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि इस हादसे के बाद ऋषि कुमार और उनका परिवार काफी दहशत में है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोबाइल का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और खराब या पुरानी बैटरी वाले मोबाइल का इस्तेमाल न करें। Greater Noida News