Thursday, 2 January 2025

पत्नी व बच्चों को फंसाने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र, पुलिस भी रह गई हैरान

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के रामपुर बांगर गांव में एक व्यक्ति को गोली मारने…

पत्नी व बच्चों को फंसाने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र, पुलिस भी रह गई हैरान

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के रामपुर बांगर गांव में एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि उक्त व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर पत्नी व बच्चों को फंसाने की साजिश रची थी। घायल व्यक्ति का अपनी पत्नी व बच्चों से विवाद चल रहा है।

आरोपी के हाथों में लगा था गन पाउडर

थाना प्रभारी ने बताया कि गांव रामपुर बांगर निवासी ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई की गांव के मंदिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बेटे नेमपाल को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। नेमपाल को गंभीर हालत में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके पेट में गोली लगी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि जब इस मामले की गहनता से जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। नेमपाल के इंजरी वाली जगह पर ब्लैकेनिंग पाई गई इसके अलावा उसके हाथों में गन पाउडर भी लगा हुआ था।

पत्नी को फंसाने की साजिश

पुलिस ने जब अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि नेमपाल का अपनी पत्नी व बच्चों से विवाद चल रहा है जिस कारण उसकी पत्नी व बच्चे उससे अलग रहते हैं। अपनी पत्नी व बच्चों को फंसाने के लिए उसने खुद को ही गोली मार ली थी। तलाशी में उसके कमरे से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि नेम पाल पूर्व में भी अपनी पत्नी को फंसाने के लिए दो बार षड्यंत्र रच चुका है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में जानलेवा हमले के मामले को खत्म कर नेम पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। Greater Noida News

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के निधन से फैली शोक की लहर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post