Thursday, 2 January 2025

जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने की मची होड, भर गया प्राधिकरण का खजाना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट के…

जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने की मची होड, भर गया प्राधिकरण का खजाना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने वालों की लाइन लगी हुई है। जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के इच्छुक नागरिकों में होड़ लगी हुई है। इसी होड़ के कारण जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉटों की स्कीम ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का खजाना पूरा भर दिया है।

मात्र 361 प्लॉट की स्कीम से कमा लिए 13 हजार करोड़ रूपए

आपको ज्ञात ही होगा कि यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों (प्लॉट) की योजना निकाली हुई है। अलग-अलग साईज के केवल 361 प्लॉट इस योजना में निकाले गए हैं। इन प्लॉटों का आवंटन ड्रॉ के द्वार होगा। यह स्कीम पांच जुलाई को घोषित की गई थी तथा 30 अगस्त को बंद हो जाएगी। इस दौरान 361 प्लॉटों के लिए दो लाख 28 हजार 22 (2,28,022) लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किए हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने के जुनून तथा होड़ ने यीडा का खजाना पूरी तरह से भर दिया है। यीडा को केवल आवेदन फीस के रूप में ही 13 हजार करोड़ रूपए मिले हैं। यीडा के एक अधिकारी ने बताया कि प्लॉट की स्कीम में आवेदन की फीस के रूप में प्राधिकरण के खाते में 12231 करोड़ रूपए जमा हो चुके हैं। आवेदन जमा होने का यह सिलसिला इस समाचार को लिखने तक चल रहा था।

जेवर एयरपोर्ट के पास निकाले कुल 361 प्लॉट

यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास अपनी स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 84 प्लॉट निकाले हैं। 120 वर्ग मीटर के 84 प्लॉटों के बदले 47709 आवेदन आए हैं। अकेले इसी श्रेणी के आवेदनों के द्वारा प्राधिकरण के खाते में 1950 करोड़ रूपए आ गए हैं। 200 वर्ग मीटर के कुल तीन  प्लॉट हैं। तीन प्लॉट के लिए 2779 आवेदन आए हैं। इन आवेदनों से यीडा प्राधिकरण को 140 करोड़ रूपए की कमाई हो गयी है। 300 वर्गमीटर के 131 प्लॉट हैं। इस श्रेणी में 63759 आवेदन आए हैं। इन आवेदनों के द्वारा यीडा के खाते में 4454 करोड़ रूपए आ गए हैं। 500 वर्ग मीटर के 40 प्लॉट हैं। इस साईज के लिए 10427 आवेदन मिले हैं। इन आवेदकों ने 1328 करोड़ रूपए प्राधिकरण के खाते में जमा कराए हैं। एक हजार वर्ग मीटर के कुल 18 प्लॉट इस स्कीम में हैं। इस श्रेणी में 3846 आवेदन आए हैं। इन आवेदकों ने 985 करोड़ रूपए दिए हैं। चार हजार वर्ग मीटर के कुल 8 प्लॉट हैं। इस श्रेणी में 1149 आवेदन आए हैं। इन आवेदकों ने यीडा को 1176 करोड़ रूपए दिए हैं। इस प्रकार जेवर एयरपोर्ट के पास निकाली गई एक छोटी से योजना ने यमुना प्राधिकरण को मालामाल कर दिया है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश, एक घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post