Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चोरों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलों ने नोएडा में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जिससे लोग अपने घरों से निकलने से पहले सौ बार सोच रहे हैं। कई मामले तो ऐसे हैं जिसमें बदमाश शातिर तरीके से चुराते हैं और पुलिस को चकमा देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। हाल ही में थाना दादरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 10 बाईक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं।
चेंकिग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका। पुलिस के मांगने पर दोनों युवक बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि उक्त बाइक चोरी की है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम लकी पुत्र राजेश शुक्ला व निखिल सिंह चौहान पुत्र राजवीर सिंह निवासी दादरी बताया। इसके बाद पुलिस ने कठेड़ा मोड़ के पास से दो बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया।
झाड़ियों में छुपाते थे चोरी की बाइक Greater Noida News
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। इनके निशानदेही पर पुलिस ने कठेडा रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास खाली पड़े प्लॉट में झाडियां में छुपा कर खड़ी की गई आठ और बाइक बरामद की। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं बाइक चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
घर से लाखों के जेवर लेकर फरार हुई किशोरी, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें