Greater Noida News : नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ कर्मचारियों के परिवारों को यमुना प्राधिकरण (यीडा) आवास मुहैया कराएगा। जेवर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को सेक्टर-22ए में 13.64 एकड़ जमीन नि:शुल्क आवंटित करने का प्रस्ताव 28 मार्च को बोर्ड बैठक में रखेगा।
जवानों को दिए जाएंगे फैमिली और बैचलर आवास
सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक विनय काजला ने प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से कर्मचारियों के लिए आवास मुहैया कराने पर चर्चा की थी। उन्होंने कर्मियों के आवास के लिए भूमि मांगी। पहले चरण में 1,047 सीआईएसएफ कर्मियों को हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। 447 को पारिवारिक आवास की आवश्यकता होगी, जबकि बाकी को हवाई अड्डे परिसर के भीतर बैचलर क्वार्टर मुहैया कराए जाएंगे, जिसका निर्माण यापल कर रहा है।
जमीन आवंटित करने के लिए यीडा बोर्ड ने किया था अनुमोदित
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. (यापल) को जमीन आवंटित करने के लिए फरवरी 2023 में यीडा बोर्ड ने अनुमोदित किया था। यीडा के सीईओ ने कहा कि बोर्ड ने फरवरी 2023 में ग्रुप हाउसिंग श्रेणी के तहत भूमि आवंटन को मंजूरी दी थी। बोर्ड ने मौजूदा ग्रुप हाउसिंग दर से 15 फीसदी अधिक पर यापल को प्लॉट आवंटित करने का फैसला किया था। मार्च 2023 में यीडा ने यापल को भूमि के लिए 195 करोड़ रुपये का भुगतान करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा था। 28 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।
बोर्ड में शामिल हुए आलोक कुमार और ईशान प्रताप सिंह
लखनऊ : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 22वीं बोर्ड बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बोर्ड के सामने एजेंडा पेश किया। इसमें आलोक कुमार प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास व ईशान प्रताप सिंह निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग को नायल के निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई। बैठक में सीईओ ग्रेटर नोएडा एनजी रवि कुमार, सीईओ नोएडा लोकेश एम भी थे। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा के ग्रामीणों ने योगी सरकार से की बड़ी मांग, जल्द मिल सकता है…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।