Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। हालांकि इस दौरान बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक व लुटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
Greater Noida News
नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ चार मूर्ति चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकले। संदेह के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और राइस चौक के पास उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अमन पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम खेड़ा नवादा जनपद बदायूं बताया। पकड़ा गया बदमाश हाल में तिगरी गांव में रह रहा है।
एडीसीपी ने बताया कि अमन के फरार साथी का नाम पवन गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता जनपद बरेली है और उसकी तलाश की जा रही है। अमन के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक व लुट गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने के करीब 10 मुकदमे पंजीकृत हैं।
आज का समाचार 23 दिसंबर 2023 : नोएडा में मिला कोरोना का नया केस, नहीं टला है अभी खतरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।