Monday, 25 November 2024

जेवर एयरपोर्ट पर आना शुरू हो गया है हवाई सफर का सामान

Jewar Airport :  ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति और अधिक तेज हो गयी…

जेवर एयरपोर्ट पर आना शुरू हो गया है हवाई सफर का सामान

Jewar Airport :  ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति और अधिक तेज हो गयी है। इस दौरान जेवर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा से जुड़ा हुआ सामान भी पहुंचना शुरू हो गया है। शनिवार को जेवर एयरपोर्ट पर पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज पहुंच गया है। इस बीच जेवर एयरपोर्ट को बनाने वाली कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने दावा किया है कि 29 सितंबर 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अक्टूबर 2024 से जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी।

Jewar Airport

सामान पहुंचना हो गया शुरू

जेवर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा में प्रयोग होने वाला सामान पहुंंचना शुरू हो गया है। संकेत साफ है कि अक्टूबर 2024 में ही जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट पर पहला पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (पीबीबी) शुक्रवार को लाया गया। पीबीबी यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक ले जाने में मददगार होगा। पीबीबी काफी सुरक्षित और सुविधाओं से लैस है। सितंबर में नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जानी है। इसके चलते एयरपोर्ट निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में पहला पीबीबी यहां लाया गया है। इसके जरिए यात्री टर्मिनल से सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट के लिए अन्य पीबीबी लाए जाएंगे। निर्माण कार्य के साथ एयरपोर्ट को विभिन्न शहरों से जोडऩे का काम भी किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की तैयारी कर रही है। ऐसे में एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग समेत अन्य काम पूरा किया जा रहा है। पहले मुख्य सचिव के निर्माण कार्य का जायजा लेने आने की जानकारी मिली थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जल्द यहां आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उम्मीद जताई जा है कि इस माह के अंत या अगले माह में ट्रायल भी शुरू किए जा सकते हैं। Jewar Airport

उत्तर प्रदेश सरकार ने ले लिया है बड़ा फैसला, मिटटी में मिला दिए जाएंगे पेपर लीक वाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

Related Post