Friday, 10 January 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में छा गया जेवर एयरपोर्ट, व्यापक चर्चा

Greater Noida Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में विकसित हो रहा जेवर एयरपोर्ट एक बार फिर से…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में छा गया जेवर एयरपोर्ट, व्यापक चर्चा

Greater Noida Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में विकसित हो रहा जेवर एयरपोर्ट एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। जेवर एयरपोर्ट भारत में स्थापित होने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। सोमवार को लखनऊ में हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में जेवर एयरपोर्ट का नाम छाया हुआ है। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर क्यों हो रही है PM मोदी के कार्यक्रम में जेवर एयरपोर्ट की व्यापक चर्चा। वैसे भी जेवर एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

कार्यक्रम में छाया जेवर एयरपोर्ट

आपको बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार का मेगा ईवेंट शुरू हुआ है। इस मेगा ईवेंट का नाम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) रखा गया है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में जमीन पर उतारी जा रही लाखों करोड़ रूपए के निवेश की योजनाओं का भूमि पूजन हो रहा है। इस मेगा ईवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट की खूब चर्चा हो रही है। जेवर एयरपोर्ट बन जाने से उत्तर प्रदेश में विकास की दशा और दिशा बढऩे का खूब प्रचार हो रहा है। साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पासा विकसित होने वाली भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी तथा मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के पास होने वाले 60 हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्तावों को आज गति मिल जाएगी। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO डा. अरूणवीर सिंह का दावा है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास प्रदेश का सर्वाधिक निवेश वाला क्षेत्र बन गया है।

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में दो लाख करोड़ रूपए का निवेश

Greater Noida Jewar Airport
जेवर एयरपोर्ट के आसपास होने वाले पूंजी निवेश के अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में दो लाख करोड़ रूपए के पंजी निवेश के प्रस्ताव आज से धरातल पर उतरने शुरू हो जाएंगे। इतनी बडऱी मात्रा में आने वले पूंजी निवेश में भी जेवर एयरपोर्ट का योगदान सबसे अधिक बताया जा रहा है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा की ठीक बगल में विकसित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के कारण पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास की गति बेहद तेज हो रही है। जेवर एयरपोर्ट के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यीडाा के क्षेत्र में जमीनों के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट से सितंबर 2024 में फ्लाईट उडऩे लग जाएगी। जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होते ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यीडा के क्षेत्र में किसी भी भाव पर जमीन मिलना मुश्किल हो सकता है। यही कारण है कि दुनिया भर के निवेशकों की नजर जेवर एयरपोर्ट के आसपास जमीनें खरीदने पर टिकी हुई हैं। सोमवार को लखनऊ में शुरू हुए मेगा ईवेंट जीबीसी में हर दूसरा निवेशक जेवर एयरपोर्ट परियोजना की तारीफ करता हुआ नजर आया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने संबोधन में जेवर एयरपोर्ट को रेखांकित किया। PM मोदी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलने वाली है।

यूपी में 34 लाख नई नौकरियों के मौके, पीएम मोदी करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी का शुभारंभ

Related Post