Sunday, 5 January 2025

ग्रेटर नोएडा के इस ढाबे पर अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग की टीम ने चचुरा गांव में बने ढाबे पर अवैध रूप…

ग्रेटर नोएडा के इस ढाबे पर अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग की टीम ने चचुरा गांव में बने ढाबे पर अवैध रूप से शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में ढाबा मालिक व दो ग्राहक शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ढाबे पर पुलिस ने मारा छापा

आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह अपनी टीम के साथ रबूपुरा क्षेत्र में दुकानों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि चचुरा गांव स्थित शिवा ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ छापा मारा छापेमारी के दौरान ढाबे में दो लोग शराब पीते हुए दिखाई दिए टेबल पर डिस्पोजल ग्लास, चखना व बियर की बोतल रखी हुई थी। ढाबे के काउंटर पर बैठे व्यक्ति तथा शराब पी रहे लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार Greater Noida News

ढाबा मालिक ने अपना नाम राजेश शर्मा बताते हुए कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। जिस कारण वह ढाबे पर चखना आदि बेचकर गुजर बसर करता है। शराब पीते हुए पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गौरव व आकाश बताए। उन्होंने बताया कि वह आसपास की दुकान से शराब खरीद कर ढाबे में बैठकर इसका सेवन करते हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अब मंदिरों में भी होने लगी चोरियां, शिव मंदिर से गार्ड ने चुराया दान पात्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post