Saturday, 4 January 2025

घर में घुसे चोरों को मकान मालिक ने दबोचा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला कॉलोनी के एक मकान में चोरी की वारदात…

घर में घुसे चोरों को मकान मालिक ने दबोचा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला कॉलोनी के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे दो चोरों को गृह स्वामी ने पड़ोसियों की मदद से दबोच लिया। इनके पास से घर से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है।

मूल रूप से जनपद औरैया निवासी अवनीश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह देवला कॉलोनी में गुड्डू भाटी के मकान में किराए पर रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। 1 जनवरी की शाम को वह अपने घर से खरीदारी के लिए बाजार गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसे कमरे पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ मिला। अंदर देखने पर कमरे में दो युवक घुसे हुए दिखाई दिए।

नए साल में जेवर को मिला पहला राजकीय महाविद्यालय

अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को देखकर उसने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घर में घुसे चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम हिमांशु पुत्र महेश और गौरव पुत्र संजय निवासी गौतमपुरी, दादरी बताया। इनके पास से घर से चोरी किए गए चांदी के बिछुए, चांदी का लॉकेट व पैसे बरामद हुए। दोनों चोरों को थाना सूरजपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Greater Noida News :

थाना प्रभारी ने बताया कि अवनीश कुमार की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। Greater Noida News :

न्यू ईयर पार्टी करने गए दो भाईयों को दबंगों ने पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post