Saturday, 18 January 2025

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रही चोरियां, लोगों की बढ़ी परेशानी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि…

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रही चोरियां, लोगों की बढ़ी परेशानी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में लगे रिलायंस जिओ कंपनी के टावर से चोरों ने बैटरी चुरा ली और मौके से फरार हो गए। टावरों की देखरेख करने वाली कंपनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मेरठ निवासी अमित कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रिलायंस जिओ कंपनी का एक मोबाइल टावर सिरसा गांव में लगा हुआ है। रात के समय अज्ञात चोर ने टॉवर से बैटरी चोरी कर ली। जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

नोएडा में लगातार हो रही चोरियां Greater Noida News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनपद में अलग-अलग स्थानों पर लगे मोबाइल कंपनियों के टावर चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहे हैं। आए दिन इन टावरों से बैटरी आरआरयू व अन्य कीमती उपकरणों को चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में कमिश्नर गौतमबुधनगर पुलिस मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है बावजूद इसके मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।

चोरी करने घर में घुस रहा था चोर, लोगों ने पकड़कर धून दिया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो कर

Related Post