Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर आज रात (26 मार्च) 1 बजे से लेकर 4:30 बजे तक कुछ समय के लिए रास्ते बंद रहेंगे। यह कदम 220 केवी की ओवरहेड लाइन डालने और तार बदलने के काम के कारण उठाया गया है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।
सिफी डाटा तक बिछाई जाएगी ओवरहेड लाइन
यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सेक्टर-45 सबस्टेशन से लेकर सेक्टर-132 सिफी डाटा सेंटर तक ओवरहेड लाइन बिछाई जाएगी। इस काम के दौरान सेक्टर-98, 100 और 104 तिराहे से लेकर एक्सप्रेसवे की डबल सर्विस रोड से सेक्टर-45 आम्रपाली चौकी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी होगी।
वाहन चालकों को हो सकती है परेशानी
डीसीपी लखन यादव ने बताया कि वाहन चालक सेक्टर-44 गोलचक्कर से होते हुए एक्सप्रेसवे की डबल लेन सर्विस रोड से सेक्टर-45, 98, 100 और 104 की तरफ जा सकेंगे। वहीं, सेक्टर-100-104 से सेक्टर-45 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को हाजीपुर चौक से होते हुए डबल लेन सर्विस रोड से अपने गंतव्य तक जाना होगा। बता दें कि, इस बदलाव से वाहन चालकों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, इसलिए उन्हें वैकल्पिक मार्गों का ध्यान रखना होगा, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। Greater Noida News
नोएडावासी ध्यान दें! 20 दिन तक इधर-उधर जाने में होगी परेशानी, यहां जानें बचने का रास्ता
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।