ग्रेटर नोएडा में रेहड़ी विक्रेताओं के लिए राहत योजना, रिहायशी इलाकों से हटेंगी रेहड़ियां

योजना के पहले चरण में 96 विक्रेताओं का चयन किया गया है, जिनमें से 69 लोगों ने निर्धारित शुल्क जमा कर दिया है। शुल्क जमा करने वाले विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर किया जा रहा है। अब तक 20 से अधिक आवेदकों का सत्यापन पूरा हो चुका है और शेष प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

rehadi
ग्रेटर नोएडा में रेहड़ी पटरीवाले
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar14 Dec 2025 01:34 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहर के रिहायशी सेक्टरों में लंबे समय से चली आ रही रेहड़ी-पटरी की अव्यवस्था को समाप्त करने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा के रेहड़ी विक्रेताओं को तय वेंडिंग जोन में स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को अतिक्रमण से राहत मिलेगी और विक्रेताओं को सुरक्षित आजीविका का अवसर मिलेगा। प्राधिकरण द्वारा इस माह लॉटरी प्रणाली के माध्यम से रेहड़ी विक्रेताओं को दुकानों और निर्धारित स्थलों का आवंटन किया जाएगा। योजना के पहले चरण में 96 विक्रेताओं का चयन किया गया है, जिनमें से 69 लोगों ने निर्धारित शुल्क जमा कर दिया है। शुल्क जमा करने वाले विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर किया जा रहा है। अब तक 20 से अधिक आवेदकों का सत्यापन पूरा हो चुका है और शेष प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

चार प्रमुख सेक्टरों में मिलेगा स्थान

प्रारंभिक चरण में बीटा-1, बीटा-2, अल्फा-2 और सेक्टर-36 में विकसित किए गए वेंडिंग जोन में रेहड़ी विक्रेताओं को स्थान आवंटित किया जाएगा। इससे इन रिहायशी क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से लगने वाली रेहड़ियों की समस्या खत्म होगी। इस योजना के अंतर्गत विक्रेताओं को तीन वर्षों की अवधि के लिए जगह दी जाएगी। फल-सब्जी और फास्ट फूड विक्रेताओं को डेढ़ से दो मीटर तक का स्थान मिलेगा, जिसके लिए 1500 रुपये मासिक किराया निर्धारित किया गया है। वहीं स्टेशनरी व्यवसाय के लिए चार मीटर का स्थान तय किया गया है, जिसका मासिक किराया 5000 रुपये होगा।

नौ सेक्टरों में बन चुकी हैं दुकानें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि अब तक अल्फा-2, बीटा-1, बीटा-2, गामा-2, पाई-1, पाई-2, डेल्टा-1, डेल्टा-2 और सेक्टर-36 सहित नौ सेक्टरों में कुल 529 रेहड़ी विक्रेताओं के लिए छोटी दुकानों का निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य सेक्टरों में भी नए वेंडिंग जोन विकसित करने की प्रक्रिया जारी है।

सर्वे और निरीक्षण जारी

प्राधिकरण के अनुसार, चार वेंडिंग जोन में आवेदन करने वाले 67 रेहड़ी विक्रेताओं का सत्यापन पूरा होते ही उन्हें स्थान सौंप दिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की टीमें लगातार निरीक्षण और सर्वे कर रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस योजना के लागू होने से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, स्वच्छता में सुधार आएगा और पथ विक्रेताओं को कानूनी पहचान के साथ स्थायी रोजगार भी मिलेगा। यह कदम ग्रेटर नोएडा को अधिक व्यवस्थित और रहने योग्य शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में ‘चैट वायरल’ की धमकी, मामा-भांजे पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

पीड़ित के मुताबिक, पैसे लेने के बाद भी चैट जारी रही और फिर धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई। कथित “लड़की” ने चैट/बातचीत वायरल करने का डर दिखाते हुए 1 लाख रुपये की मांग रखी। रकम न देने पर जेल भिजवाने जैसी धमकियां भी दी गईं।

ग्रेटर नोएडा में साइबर ब्लैकमेलिंग
ग्रेटर नोएडा में साइबर ब्लैकमेलिंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Dec 2025 04:57 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में सोशल मीडिया/व्हाट्सएप चैट के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामा-भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि दोनों ने लड़की बनकर चैटिंग की, फिर बातचीत को वायरल करने और फंसाने की धमकी देकर युवक से अलग-अलग किस्तों में रकम वसूल ली।

दोस्ती के बाद शुरू हुआ “फर्जी प्रोफाइल” का खेल

पुलिस को दी शिकायत में ग्राम सलारपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले उसकी जान-पहचान ग्राम औरंगपुर निवासी करण शर्मा और उसके मामा कैलाश शर्मा से हुई थी। कुछ समय बाद करण शर्मा एक अनजान नंबर से लड़की बनकर व्हाट्सएप पर चैट करने लगा। पीड़ित का दावा है कि बातचीत के दौरान आरोपी ने “मजबूरी” बताकर अलग-अलग मौकों पर उससे ऑनलाइन 44 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित के मुताबिक, पैसे लेने के बाद भी चैट जारी रही और फिर धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई। कथित “लड़की” ने चैट/बातचीत वायरल करने का डर दिखाते हुए 1 लाख रुपये की मांग रखी। रकम न देने पर जेल भिजवाने जैसी धमकियां भी दी गईं।

“पुलिस का डर” दिखाकर 56 हजार और वसूलने का आरोप

राजकुमार का आरोप है कि जब उसने करण शर्मा और कैलाश शर्मा से बात की तो दोनों ने उल्टा पुलिस का डर दिखाया और “मामला खत्म कराने/छुटकारा दिलाने” के नाम पर उससे 56 हजार रुपये और ले लिए। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर जब घरवालों ने पूछताछ की, तब पीड़ित ने पूरी बात परिजनों को बताई।

घरवालों की छानबीन में खुला राज?

परिजनों की जांच-पड़ताल में कथित तौर पर सामने आया कि लड़की बनकर चैट करण शर्मा ही कर रहा था और उसने अपने मामा के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग की योजना बनाई। पीड़ित का दावा है कि दोनों ने मिलकर उससे कुल 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। थाना दनकौर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर,क्रेन की टक्कर से युवक की मौत

मृतक के पिता निर्देश कुमार की तहरीर पर थाना दादरी में क्रेन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना और मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा रोड सेफ्टी अलर्ट
ग्रेटर नोएडा रोड सेफ्टी अलर्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Dec 2025 02:41 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में चकरपुर गांव के पास तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर से ई-स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। वहीं ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो अन्य सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों मामलों में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

20 वर्षीय युवक की मौत

पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर जिले के अख्तापुर गांव निवासी 20 वर्षीय आशीष 11 दिसंबर को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से कासना स्थित ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में कोर्ट नहर पुल से चकरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर तेज गति से आ रही क्रेन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता निर्देश कुमार की तहरीर पर थाना दादरी में क्रेन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना और मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में टेंपो ट्रैवलर की टक्कर से युवक घायल

ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-113 में अमीन शेख ने अज्ञात टेंपो ट्रैवलर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार उनका बेटा रियाज हुसैन 21 नवंबर की शाम ऑफिस से सेक्टर-52 स्थित घर लौट रहा था। सेक्टर-115 में हिंडन पुल के पास तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में रियाज के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई और उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है।

दनकौर बाईपास पर बाइक को टक्कर

तीसरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है। यहां मनोज नागर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक उनका भाई सौरभ नागर 18 नवंबर को ग्रेटर नोएडा से दनकौर की ओर जा रहा था। दनकौर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सौरभ को गंभीर चोटें आईं और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। Greater Noida News

संबंधित खबरें