DIG हरचरण सिंह भुल्लर कार्यालय से गिरफ्तारी

DIG हरचरण सिंह भुल्लर कार्यालय से गिरफ्तारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Oct 2025 05:12 PM
bookmark
पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रूपनगर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई फतेहगढ़ साहिब के मंडी-गोबिंदगढ़ क्षेत्र के एक स्क्रैप डीलर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर शुरू हुई जांच का हिस्सा है। -Punjab News

यह भी पढ़े :  चीन ने अफगान-पाक संघर्ष में 48 घंटे के युद्धविराम का किया समर्थन

कार्यालय से हुई गिरफ्तारी, तीन स्थानों पर छापेमारी

CBI ने DIG भुल्लर को मोहाली स्थित उनके कार्यालय से बुधवार को गिरफ्तार किया। मामले में एक कथित बिचौलिए को भी हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने भुल्लर के कार्यालय, आवास और एक अन्य अज्ञात स्थान पर छापेमारी कर अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत जुटाए हैं।

पंचकूला में पूछताछ, CBI कार्यालय में लाए गए वापस

गिरफ्तारी के तुरंत बाद भुल्लर को पंचकूला ले जाया गया, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-30 स्थित सीबीआई कार्यालय लाया गया। पूरे ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय और स्वतंत्र बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस के किसी अधिकारी को टीम में शामिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़े : जेडीयू की मुस्लिम उम्मीदवारों की सूची में गिरावट, एनडीए पर सवाल

IG का CBI कार्यालय दौरा

पंजाब पुलिस के IG (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने भी CBI कार्यालय का दौरा किया, हालांकि उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मसले पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।

भुल्लर का प्रोफाइल: नशे के खिलाफ अभियान में निभाई थी बड़ी भूमिका

हरचरण सिंह भुल्लर ने 27 नवंबर 2024 को रूपनगर रेंज के DIG का पदभार संभाला था। इससे पहले वे पटियाला रेंज में भी DIG के रूप में तैनात रहे। भुल्लर को ‘युद्ध नशेआं विरुद्ध’ नामक राज्यव्यापी एंटी-ड्रग अभियान में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए जाना जाता है। DIG भुल्लर पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) मेहल सिंह भुल्लर के बेटे हैं। उन्होंने उस विशेष जांच टीम (SIT) का नेतृत्व भी किया था, जिसने अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से ड्रग तस्करी के मामले में पूछताछ की थी। CBI इस मामले में और सबूतों की तलाश कर रही है और आने वाले दिनों में पूछताछ का दायरा बढ़ाया जा सकता है। भुल्लर की गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और यह मामला राज्य की कानून-व्यवस्था तथा राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है।
अगली खबर पढ़ें

Punjab : अमृतसर में जहरीली शराब का कहर : 15 की मौत, कई की हालत गंभीर

Punjab
Punjab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:16 AM
bookmark
Punjab :  पंजाब के अमृतसर जिले के ग्रामीण इलाकों में जहरीली शराब ने हड़कंप मचा दी है। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र के मड़ई और भागली गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस दर्दनाक घटनाक्रम में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है।

जहरीली शराब का है मामला

शनिवार देर रात करीब 9:30 बजे अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों की हालत शराब पीने के बाद अचानक बिगड़ गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि कई लोग गंभीर अवस्था में तड़प रहे थे। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई , जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि शराब जहरीली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामंले से जुड़े मुख्या आरोपी प्रभजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को शराब सप्लाई चेन के सरगना साहब सिंह तक इसकी पहुंच मिली, जिसे भी अब हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह नकली शराब किन कंपनियों से प्राप्त की गई थी और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।

सरकार और प्रशासन की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने अब तक इस मामले में दो गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की हैं। SSP मनिंदर सिंह के अनुसार, राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नकली शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि छापेमारी लगातार जारी है, और हम प्रयास कर रहे है शराब बनाने वाले और वितरक दोनों को ही कानून के शिकंजे में आएं। इसके साथ ही नागरिक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा प्रभावित पांच गांवों में मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं जो घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान कर रही हैं जिन्होंने हाल ही में शराब का सेवन किया हो।

परिजनों को मिलेगा आर्थिक मुआवज़ा

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही जिन गांवों में शराब पीने के लक्षण दिखे हैं, वहां सतर्कता और निगरानी को और मजबूत किया गया है।    Punjab :   

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दांव, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बिना लोको पायलट और गार्ड के कठुआ से पंजाब तक दौड़ी मालगाड़ी

Train 2 2
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 07:10 AM
bookmark
Punjab News : पंजाब से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही हैं । जहां रेलवे की त्रिस्तरीय सुरक्षा मानको की लापरवाही के कारण एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर और गार्ड के जम्मू से पंजाब पहुच गयी।

एशिया का सबसे बड़ा नेटवर्क हैं भारतीय रेल:

कहा जाता है कि भरतीय रेल का नेटवर्क एशिया का सबसे बड़ा नेटवर्क हैं । जिसमे फिर एक बार चूक होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्टेशन से पंजाब पहुच गयी। बिना ड्राईवर के मालगाड़ी करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही।हजारों टन का माल लदा होने के कारण मालगाड़ी ने ढलान पर रफ्तार पकड़ ली थी। इस घटना की जानकारी जब रेलवे के अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गये।रेल अधिकारियों ने भारी मशक्कत के बाद बालू की बोरियो से मालगाड़ी को रोकने मे सफल रहें । जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

गाड़ी के हादसे का कारण:Punjab News

जानकारी के अनुसार जम्मू के कठुआ से डूयूटी समाप्त होने के बाद चिप पत्थर लदी गाड़ी संख्या 14806R को स्टेशन पर खड़ा कर दिया है । इसी दौरान मालगाड़ी  मे लगे दोनो इंजन भी बंद थे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस स्थिति में इंजन वा डिब्बे के पहियों मे चार छह लकड़ी के गुटके लगाये जातें हैं । जिससे ढलान पर गाड़ी आगे पीछे ना हो । इसके साथ गाड़ी को जंजीर से बांध कर ब्रेक लॉक लगा दिया जाता है । स्टेशन पर ढलान होने से और हैंडब्रेक ना लगे होने के कारण मालगाड़ी पंजाब की ओर दौड़ पड़ी । कुछ ही देर में माल गाड़ी ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया और वह 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी।

रेलवे प्रशासन ने कार्यवाही की बात कही है:

अच्छी बात ये है कि उस समय मालगाड़ी के सामने कोई अन्य गाड़ी नही खड़ी थी। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस मामले में बरती गई लापरवाही के लिए जांच शुरू कर दी गयी। स्टेशन पर गाड़ी कैसे रोल डाऊन हुई और मौके पर ड्राईवर और गार्ड दोनो एक साथ कहा गये। इसमें जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।Punjab News

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, ये मार्ग रहेंगे बाधित