Cricket : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 2025 के तीसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह मुकाबला 11 जून से लेकर 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टीम में एक चौंकाने वाला नाम भी सामने आया है। यह नाम है ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन। कैमरन ग्रीन को भी इस स्क्वाड में शामिल किया गया है।
ग्रीन की वापसी बनी चर्चा का विषय
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस अहम मुकाबले के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए जो टीम घोषित की है,एक बार फिर टीम की कमान तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को सौंपी गई है, जो अपने शांत नेतृत्व और आक्रामक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, सबसे बड़ी और रोमांचक खबर रही ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी, जो करीब छह महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। पीठ की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद ग्रीन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।
सैम कोंस्टास और हेजलवुड को भी मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस अहम मुकाबले के लिए युवा ओपनर सैम कोंस्टास को भी शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका दौरे के दौरान अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है। स्क्वाड में एक ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट को भी टीम के साथ जोड़ा गया है।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान) ,स्कॉट बोलैंड ,एलेक्स कैरी ,कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी यही टीम
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पुष्टि की है कि यही स्क्वाड वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाएगी, जो WTC फाइनल के ठीक बाद शुरू होगा। यह दौरा 25 जून से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे। Cricket :
बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा, आपरेशन सिंदूर की सफलता बताएगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।