Noida News : चलो स्कूल चलें कीचड से गुजरके

WhatsApp Image 2022 09 13 at 5.11.31 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:14 AM
bookmark
Noida : नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही गांव में पढ़ रहे स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है। स्कूल के बच्चों को हर रोज कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। ग्राम सौहरखा निवासी रवि यादव ने बताया कि प्राधिकरण ने गांव में 30 सफाई कर्मचारियों को सफाई का जिम्मा सौंपा हुआ है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा गांव में नालियों की सफाई नहीं की जाती। नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और गंदा पानी गांव के मुख्य मार्ग पर जमा हुआ है। श्री यादव ने बताया कि प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में 30 सफाई कर्मचारी तैनात हैं और प्रतिमाह लाखों रूपये सफाई के नाम पर खर्च किये जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते गांव में स्कूली छात्रों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। कीचड़ जमा होने के कारण गांव में मच्छर जनति बीमारियों का भी हर समय खतरा बना रहता है। रवि यादव ने कहा कि महज खानापूर्ति कर गांव में सफाई व्यवस्था के दावे किए जाते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat Political News : गुजरात में खत्म होगा भ्रष्टाचार, जेल जाएंगे भ्रष्टाचारी: अरविंद केजरीवाल

WhatsApp Image 2022 09 13 at 4.07.28 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
Ahmedabad : अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने एक और गारंटी का ऐलान किया। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद के वकीलों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। बाद में वह रात्रि भोजन के लिए एक ऑटो ड्राइवर के घर गए थे। अरविंद केजरीवाल ने मीडिया और गुजरात की जनता के समक्ष एक महत्वपूर्ण गारंटी देते हुए कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम रहा हूं, जनता से मिल रहा हूं, मैंने कई टाउन हॉल प्रोग्राम किये हैं। वकीलों से मिला, व्यापारियों से मिला, उद्योगपतियों से मिला, किसानों से मिला, ऑटो ड्राइवरों से मिला, इन सभी ने यही बताया कि गुजरात में इतना सारा भ्रष्टाचार है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। अगर कोई भी काम कराना होता है तो सरकारी दफ्तरों में पैसे देने पड़ते हैं। नीचे के लेवल पर भी भ्रष्टाचार होता है और ऊपर के लेवल पर भी बड़े-बड़े घोटाले होते हैं। अगर कोई इनके खिलाफ बोले तो ये लोग डराने धमकाने पहुंच जाते हैं। अगर कोई व्यापारी अपनी आवाज उठाए तो उस पर रेड करने का, उसका धंधा बंद करने की धमकी दी जाती है। चारों तरफ इन लोगों ने इतना डरा धमका कर रखा है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। हम आज गारंटी देते हैं कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार गुजरात में बनती है तो गुजरात में भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। गुजरात भ्रष्टाचार खत्म किया जायेगा हमारा मुख्यमंत्री, मंत्री, किसी भी पार्टी का विधायक, किसी भी पार्टी का सांसद या कोई अफसर। हम उसे भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे। अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, सीधा जेल भेजा जाएगा। फिर चाहे वह हमारी पार्टी का हो या किसी और पार्टी का। यह काम हमने पंजाब में करके दिखाया है। वहां पर हमारे एक मंत्री ने भ्रष्टाचार करने की कोशिश की थी। तो हमने उसको जेल भेज दिया था। भारत देश के 75 साल के इतिहास में किसी भी पार्टी ने अपने ही मंत्री को जेल में भेजा हो, ऐसा हमने सुना नहीं था। जनता के टैक्स का एक-एक पैसा जनता पर खर्च किया जाएगा, चोरी बंद की जाएगी। यह दूसरी पार्टी वाले सारा पैसा स्विस बैंक में ले जाते हैं, अपने अरबपति दोस्तों को बांट देते हैं, यह सब बंद किया जाएगा। अब से गुजरात का एक भी पैसा स्विस बैंक में नहीं जाएगा, ना ही किसी अरबपति को बांटा जाएगा। गुजरात का एक-एक पैसा जनता के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। मेरी गारंटी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद एक भी पैसा दिए बिना आपका काम हो जाएगा। हम ऐसी व्यवस्था खड़ी करेंगे कि किसी को सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत ही ना पड़े। हमने दिल्ली में भी ऐसी व्यवस्था शुरू की है। दिल्ली में हमने एक नंबर जारी किया है। उस पर लोग कॉल करके जो भी काम करवाना हो, वह अफसर को बता देते हैं और वह सरकारी अफसर उनके घर जाकर सारे काम करके जाता है। आज पंजाब में भी किसी को अपना काम कराने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं। गुजरात में भी ऐसी डोर स्टेप सर्विस लागू की जाएगी, जिससे आपके घर बैठकर ही आपका काम हो जाए और कोई भ्रष्टाचार ना हो। बंद होंगे बड़े-बड़े नेताओं के काले धंधे बड़े-बड़े नेताओं के जो भी काले धंधे चल रहे हैं, उन सबको बंद किया जाएगा। हम सब जानते हैं कि गुजरात में जो जहरीली शराब मिल रही है, खूब नशा बाहर से आकर गुजरात में बिक रहा है, वह कौन बेच रहा है। इन सबके माई बाप इन बड़ी-बड़ी पार्टियों में ही बैठे हैं। ये सब काले धंधों को बंद किया जाएगा। पिछले 10 साल में हुए पेपर लीक मामलों की जांच होगी गुजरात में बार-बार पेपर लीक होते हैं। यह सिलसिला हम बंद करेंगे। पिछले 10 साल में जितने भी पेपर लीक हुए हैं, उन सब मामले इन सरकारों ने बंद कर दिए हैं। लेकिन, हमारी सरकार बनते ही हम इन सभी मामलों को खोलेंगे और इन पेपर लीक के पीछे जो भी मास्टरमाइंड और सरकार के लोग हैं, इन सब को पकड़ पकड़कर जेल में डाला जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। घोटालो की होगी जांच, दोषी जाएंगे जेल मैं जब भी गुजरात आता हूं तो कोई न कोई मुझे बताता है कि यह घोटाला हो गया। कल भी मैंने सुना कि एक ‘सौनी योजना’ करके घोटाला हुआ। मैं गारंटी देता हूं कि इनके कार्यकाल में जितने भी घोटाले हुए हैं, उन सबकी जांच कराई जाएगी, दोषियों को जेल भेजा जाएगा और उनसे सारे पैसे रिकवर किए जाएंगे। यह पैसा गुजरात की जनता का था तो इन सभी पैसों को रिकवर करके उन्हीं पैसों से गुजरात के लोगों के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनाए जाएंगे। आपके बिजली-पानी मुफ्त कर दिए जाएंगे और अच्छी सड़कें बनाई जाएगी। भाजपा जा रही है, आम आदमी पार्टी आ रही है अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा गुजरात की जनता से वादा है कि गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त राज्य बनाया जाएगा। अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है। वैसे भी अब दो महीने रह गए हैं। भाजपा जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है। पुलिस मुझे सुरक्षा देने के लिए नहीं, कैद करने के लिए रोक रही थी सोमवार की रात जब अरविंद केजरीवाल ऑटो में बैठकर एक ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने जा रहे थे, तब पुलिस ने उनको रोका था। इस बात पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल पुलिस मुझे सुरक्षा देने के लिए नहीं, बल्कि कैद करने के लिए रोक रही थी। क्या कोई पुलिस यह कह सकती है कि अगर कोई मुख्यमंत्री ऑटो में बैठ कर जाएंगे तो वह सुरक्षा नहीं देंगे? मैं दिल्ली और पंजाब में ऑटो में बैठ कर जाता हूं। वहां पर तो किसी ने मुझे यह नहीं कहा कि आप ऑटो में जाएंगे तो आप को सुरक्षा नहीं देंगे। उनका मकसद मुझे सुरक्षा देना या नहीं देना नहीं था। उनका मकसद था मुझे जनता के बीच जाने से रोकना। केजरीवाल जनता का आदमी है तो केजरीवाल तो जनता के बीच जाएगा। इस दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं है जो केजरीवाल को जनता से दूर कर सकें। कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है: कांग्रेस पार्टी के एक निवेदन पर अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है। कांग्रेस पार्टी के सवाल लेना आप लोग बंद कर दीजिए। जनता के मन में हमारे लिए कोई प्रश्न नहीं है, क्योंकि जनता हमारे साथ हैं और जनता हमसे खुश है। दूसरी पार्टी वालों को मेरा किसी रिक्शा वाले के घर खाना खाने से तकलीफ हो रही अरविंद केजरीवाल भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले घाटलोडिया विस्तार में गए थे। इस बात पर उन्होंने अपनी एक और बात रखते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को भी अपने विस्तार में जाना चाहिए। कल वहां से भोजन लेकर जब मैं होटल में गया तो रात को मैंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखे, जिसमें मैं देख रहा था कि वहां के लोग बहुत ही खुश थे और जब मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि आप इतने खुश क्यों हो तो उन लोगों ने बताया कि पिछले 30 सालों में पहली बार कोई नेता हमारी बस्ती में आया है। पत्रकार ने पूछा कि चुनाव में वोट मांगने के लिए तो नेता आते होंगे ना? जनता ने बताया कि यह दूसरी पार्टी वाले लोग चुनाव में वोट मांगने के लिए भी नहीं आते। इन सरकार को इतना अहंकार हो गया है कि उन लोगों को लगता है कि वोट मांगने की भी कोई जरूरत नहीं। अगर यह लोग वोट मांगने भी नहीं जाते तो फिर जनता के काम क्या करेंगे। हम जनता के लोग हैं जनता के बीच में रहते हैं। इन दूसरी पार्टी वालों को मेरा किसी रिक्शा वाले के घर जाकर खाना खाने से इतनी तकलीफ हो रही है तो मैं उनको कहना चाहूंगा कि आप लोग भी जनता के घर में जाइए और खाना खाइए तो शायद आपको भी पता चलेगा कि जनता की समस्या क्या है। सुना है कि भाजपा वाले मोदी जी के बाद और सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे मिडिया की ओर से सवाल आया कि भाजपा का यह कहना है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात और नर्मदा विरोधी मेधा पाटकर को गुजरात की सीएम कैंडिडेट के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि भाजपा वाले मोदी जी के बाद और सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे तो आप उनसे पूछियेगा कि इस पर उनका का क्या कहना है? आप उनके साथ अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल करना और कहना कि केजरीवाल ने आप पर यह आरोप लगाया है। भाजपा ने 27 साल में कुछ नहीं किया और अगले 5 साल के लिए भी कोई प्रोग्राम नहीं है बीजेपी हार रही है, इसलिए कभी मेधा पाटकर को लेकर आएगी और कभी कुछ लेकर आएगी। आप उनसे जाकर पूछिए कि अभी 27 साल तक उन्होंने क्या किया है? और आगे 5 साल में क्या करने वाले हैं? भाजपा ने गुजरात में पिछले 27 साल में कुछ नहीं किया और अगले 5 साल के लिए भी उनके पास कोई प्रोग्राम नहीं है। मैं भाजपा वालों से पूछना चाहता हूं कि अगर हम गुजरात की जनता की बिजली करते मुफ्त करते हैं तो उन्हें क्या तकलीफ है? वह क्यों विरोध कर रहे हैं? पूरी भाजपा विरोध कर रही है कि गुजरात की जनता की बिजली मुफ्त नहीं होनी चाहिए। दिल्ली की जनता की बिजली मुफ्त हो सकती है, पंजाब की जनता की बिजली मुफ्त हो सकती है तो यह लोग गुजरात की जनता की बिजली मुफ्त करने की मुखालफत क्यों कर रहे हैं? दिल्ली के स्कूल ठीक हो सकते हैं, पंजाब के स्कूल ठीक हो सकते हैं तो गुजरात में भाजपा क्यों विरोध कर रही है कि गुजरात के स्कूल ठीक नहीं होने चाहिए। हमारी सरकार में गुजरात के 6 करोड़ लोग तय करेंगे कि उन्हें क्या चाहिए जब मीडिया से यह सवाल आया कि गुजरात के मुख्यमंत्री कौन बनेंगे? उस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के 6 करोड़ लोग तय करेंगे कि उन्हें क्या चाहिए। आज उनकी सरकार केंद्र से यानी दिल्ली से चलती है। वह रोज मुख्यमंत्री बदल देते हैं। उनके पास मुख्यमंत्री बनाने लायक कोई आदमी नहीं है। हम ऐसे सरकार नहीं चलाएंगे। जो जनता कहेगी, जो गुजरात के लोग कहेंगे, उसी तरीके से काम करेंगे। खबरदार, अगर हमारी सरकार में से कोई मंत्री जनता के खिलाफ काम करे तो। जनता मुझ पर विश्वास करती है कि केजरीवाल बोल रहा है तो होगा। इसलिए हम जो गारंटी दे रहे हैं, वह मेरी गारंटी है। हमने वादा किया है तो वह पूरा होगा। श्री केजरीवाल ने बेरोजगारों को रोजगार न मिलने तक 3000 रुपये भत्ता देने की जो गारंटी दी है, उस पर यह सवाल पूछा गया कि जो लोग कुछ काम ही नहीं करना चाहते, उन्हें भी इन रुपयों का फायदा मिलेगा। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब भी हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहें या गरीबों को कुछ दे दे, तो ये लोग कहने लगते हैं कि गरीब लोग आलसी हो जाएंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि उनके दोस्तों ने अरबों रुपये कमा लिए हैं तो क्या वह आलसी नहीं होते? हर आम आदमी तरक्की करना चाहता है, हर आम आदमी चाहता है कि उसका भी एक घर हो, अब एक गाड़ी हो, फिर वह सोचता है मेरे बच्चों की तरक्की हो। यह आरोप लगाया जाता है कि केजरीवाल ने बिजली मुफ्त कर दी, शिक्षा मुफ्त कर दी, राशन मुफ्त कर दिया तो सब लोग घर बैठ जाएंगे। कोई घर नहीं बैठता है, सब लोग तरक्की चाहते हैं। जो भी आकर कहे कि बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये देंगे उन पर भरोसा मत करो भाजपा की ओर से यह बयान आया है कि गुजरात के लोग सपने दिखाने वालों पर भरोसा नहीं करते। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भी वही कह रहे हैं। भाजपा वाले सपने दिखाते हैं, उन पर भरोसा मत करो। भाजपा वालों की बात एकदम सही है, मैं दंग हूं कि वह अपनी पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं कि सपने दिखाने वालों पर भरोसा मत करो। मैं भी यही कहता हूं कि जो भी आकर कहे कि बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये देंगे, उन पर भरोसा मत करो। जो कहे कि दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी, पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी, इसलिए गुजरात में भी करूंगा, वह सही आदमी है, उस पर भरोसा करो। निराश न हों पुलिसवाले, सरकार बनते ही मिले ग्रेड पे पुलिस कर्मचारी कुलदीप सिंह यादव की आत्महत्या वाली घटना पर अपनी टिप्पणी देते हुए आम आदमी पार्टी नेशनल ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी इसुदान गढवी ने कहा कि जब पुलिस ड्रग्स पकड़ती है तो भाजपा वाले बोलते हैं कि हमने पकड़ी है। जब पुलिस की सेलरी बढ़ाने की बात आती है, ग्रेड पे देने की बात आती है और कोई आवाज उठाता है तो उसे सस्पेंड कर देते हैं। कुलदीप सिंह नाम के पुलिस कर्मचारी ने अपने पत्नी और बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली और यह कहा कि सरकार सेलरी बढ़ाने के खिलाफ है इसलिए उन्होंने आत्महत्या की है। हमें दूसरे ही दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कोई पुलिस वाला निराश न हो। जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, सिर्फ डेढ़ महीने हैं इनक पास, उसके बाद आपको पूरा ग्रेड पे दिया जाएगा। आपको कोई भी तकलीफ नहीं होगी, आपकी तकलीफ अब हमारी तकलीफ है। सारे पुलिसकर्मियों से मैं यह विनती करता हूं कि निराशावादी ख्याल बिल्कुल भी अपने मन में ना लाएं। इसके अलावा मेरी भाजपा सरकार से विनती है कि जिस परिवार ने आत्महत्या की है उस परिवार के बाकी लोगों को मुआवजा देना चाहिए। प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्रनील राजगुरु, गुजरात प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : आईएसटीएमएस-आईसीसीसी के परस्पर लिंक करने की कवायद शुरू

Pic 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:40 PM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण  (Noida Authority) अब इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम  (Traffic Management System )(आईएसटीएमएस) तथा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command Control Center)  (आईसीसीसी) को एक-दूसरे से लिंक करेगा। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के ट्रैफिक सेल के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) एसपी सिंह (SP Singh) ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) के निर्देश के तहत अब प्राधिकरण इसे अमली जामा पहनाने की तैयारी करेगा। आईएसटीएमएस व आईसीसीसी को परस्पर जोड़ देने से यातायात नियंत्रण के साथ-साथ कूड़ा प्रबंधन निस्तारण की समस्त प्रक्रिया पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी रखी जा सकती है। बता दें कि सेक्टर-94 के द्वितीय तल पर आईसीसीसी बनाया गया है। यहां से घर-घर कूड़ा उठाने वाले वाहनों तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। वहीं कार्यस्थल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाती है।प्राधिकरण ने नोएडा में स्थित 167182 घरों की मैपिंग की है। उनकी मॉनीटरिंग कर लाइव मैपिंग के जरिए 275 वाहनों के माध्यम से उठाये जा रहे कूड़े की मॉनीटनिंग होती है। इसके अलावा सड़कों की सफाई के लिए 9 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के द्वारा 250 किमी सड़कों की सफाई होती है। इसकी मॉनीटरिंग भी कमांड कंट्रोल सेंटर से की जाती है। सफाई व्यवस्था में लगे 4570 सफाईकर्मियों की उपस्थित व किये कार्यों की भी यहीं से मॉनीटरिंग होती है। सोशल एप के जरिए आने वाली शिकायतों की भी यहां से मॉनीटरिंग होती है। उन्होंने बताया कि यही नहीं बल्कि सेक्टर-80 में लगे सी एंड डी वेस्ट निस्तारण की भी मॉनीटरिंग आईसीसीसी के जरिए होती है। इस स्टेशन की व्यवस्था के लिए प्रति शिफ्ट 10 कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाती है।