Thursday, 21 November 2024

स्वाइन फ्लू ने फिर से दी दस्तक, ऐसे बरतें सावधानी

Swine Flu : इन दिनों स्वाइन फ्लू (Swine Flu) जैसी गम्भीर बीमारी ने फिर से दस्तक देकर लोगों में डर…

स्वाइन फ्लू ने फिर से दी दस्तक, ऐसे बरतें सावधानी

Swine Flu : इन दिनों स्वाइन फ्लू (Swine Flu) जैसी गम्भीर बीमारी ने फिर से दस्तक देकर लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। स्वाइन फ्लू जैसी गम्भीर बीमारी के चलते तीन दिन के अंदर असम की बराक घाटी में दो बच्चों की मौत ने दहशत फैला दी है। इसके बाद वहां के स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है।

Swine Flu

स्वाइन फ्लू (Swine Flu) जैसी गम्भीर बीमारी इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वाइन फ्लू के लगातार बढ़ रहे मामले से लोग बेहद चिंतित होते जा रहे हैं। खबर के मुताबिक असम राज्य में पिछले तीन दिनों के अंदर इस गम्भीर बीमारी ने दो बच्चों को अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया है। बीमारी के चलते दो मासूम बच्चों की मौत की खबर ने पूरे इलाके में हडकंप मचा दिया है। राज्य में संक्रमण के लागातर बढ़ते हुए मामले को देखकर स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी को फैलने से रोकने की कोशिश में लग गया है।

क्या होता है स्वाइन फ्लू?

मायो क्लिनिक के अनुसार H1N1 फ्लू (स्वाइन फ्लू) एक तरह का इन्फ्लूएंजा ए वायरस (Influenza a Virus) होता है। जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से फैलने लगता है। स्वाइन फ्लू एक गंभीर बीमारी होती है जो H1N1 वायरस के कारण फैलता है। फ्लू सीजन के दौरान साल 2009-10 में एक नया H1N1 वायरस अचानक मनुष्यों में बीमारी पैदा करने लगा। ये इन्फ्लूएंजा वायरस का एक नया कॉम्बिनेशन था जो सूअरों, पक्षियों और मनुष्यों को संक्रमित करता है। साल 2009 में H1N1 फ्लू को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा महामारी घोषित कर दिया गया था और ये वो साल था जब इस वायरस के चलते दुनियाभर में करीब 284,400 लोग अपनी जान गवा चुके थे।

क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण?

आपको बता दें स्वाइन फ्लू वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के लगभग 1 से 4 दिन बाद उत्पन्न होने लगता है। चलिए जान लेते हैं कि स्वाइन फ्लू के लक्षण कौन-कौन से हैं?

  • बुखार होना
  • खांसी होना
  • दस्त होना
  • सिरदर्द होना
  • उल्टी होना
  • गला खराब होना
  • शरीर में दर्द होना
  • मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहना
  • थकान और कमजोरी का एहसास होना
  • आंखों में दर्द होना
  • ठंड लगना और पसीना आना
  • बहती या भरी हुई नाक
  • पेट में दर्द महसूस होना
  • लाल आंखें और आंखों में पानी आना

ऐसे करें Swine Flu से बचाव?

  • अगर आपको अपने शरीर में Swine Flu के लक्षण दिखने लगे हैं तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से चेकअप करवाकर इसकी वैक्सीन लगवानी चाहिए।
  • खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को टिश्यू से ढकना ना भूलें और टिश्यू इस्तेमाल करने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करना बिल्कुल न भूलें।
  • Swine Flu का टीका लगावाने के बाद आपके फ्लू होने का खतरा कम हो सकता है। इसलिए टीका लगवाना ना भूलें।
  • बार-बार साबुन और पानी से अपने हाथों की सफाई करके हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • अगर आपको संक्रामक बिमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो जागरूकता के लिए विश्वसनीय चिकित्सा जानकारी पर भरोसा करना बेहद जरूरी है।
  • बीमारी से ग्रसित लोगों के सम्पर्क में आने से बचें और अगर आपके अंदर फ्लू के कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो दूसरों से भी दूरी बनाकर रखें, ताकि वो संक्रमित होने से बचे रहें।

हार्ट अटैक से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, एक बार जरूर जान लें

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post