Bharat Gaurav Tourist Train: भारत गौरव ट्रेन धार्मिक स्थलों से लेकर पहाड़ो तक सुन्दर स्थानों का दर्शन कराएगी। इस विशेष पैकेज के तहत यात्रियों को पहले आओ पहले पाओ से इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ट्रेन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी ले जाएगी। इस पैकेज मे ट्रेन मे यात्रा के दौरान,होटल मे रुकने,तीन समय का खाना एवं बसो द्वारा स्थानीय स्तर पर घूमना भी शामिल है । इसके लिये आई आरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है और ईएमआई की सुविधा भी उप्लब्ध है ।
Bharat Gaurav Tourist Train: आई आरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है
सीपीआरओ पकंज कुमार सिंह ने बताया कि 10 रात और 11 दिनों की यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हाेगी। ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी जाएगी। इस ट्रेन मे कुल 767 बर्थ उप्लब्ध है जिसमे वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की 49 सीटे ,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की 70 एवं स्लीपर की 648 सीटे उप्लब्ध है ।
प्रति व्यक्ति खर्च 19,783 रुपये से 47,033 तक
वातानुकूलित द्वितीय क्लास में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 47,033 रुपये ,पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए 45,300 रुपये खर्च करने होंगे। वातानुकूलित द्वितिय श्रेणी के यात्रियो के लिये 47,033 रुपये खर्च होंगे और पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए 45,300 रुपये खर्च करने होंगे। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी मे प्रति यात्री 35,408 और बच्चों के लिये 33,964 लगेगें । वही स्लीपर क्लास मे प्रति व्यक्ति को 21,010 और बच्चों के लिये 19,783 रुपये सुनिश्चित किये गये है ।
Bharat Gaurav Tourist Train:30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा
इस टूर पैकेज मे खाने के साथ स्थनीय स्तर पर घूमने और रुकने की भी व्यवस्था दी गयी है ।ट्रेन से संंबंधित अन्य जानकारी और बुकिंग के लिए 8595924320, 8595924273 पर संपर्क कर सकते हैं।