Thursday, 26 December 2024

Northern Railway News : त्योहारों के मद्देनजर मुसाफिरों को सुविधाओं के लिए चलाई जाएंगी 150 अतिरिक्त ट्रेनें

New Delhi : नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने त्योहारों के मद्देनजर नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल…

Northern Railway News : त्योहारों के मद्देनजर मुसाफिरों को सुविधाओं के लिए चलाई जाएंगी 150 अतिरिक्त ट्रेनें

New Delhi : नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने त्योहारों के मद्देनजर नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिल्ली मंडल के डीआरएम डिंपी गर्ग और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जीएम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने 42 रैक में 1026 डिब्बों वाली विशेष ट्रेनों के 150 फेरे लगाने की योजना बनाई है। 1097 ट्रेनों में कोच और ट्रिप बढ़ा दिए गए हैं। भीड़ को देखते हुए दिल्ली मंडल ने स्टेशनों पर विभिन्न प्रबंध किए गए हैं। इसमें मिनी नियंत्रण कक्ष भी शामिल है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।

Northern Railway News :

आशुतोष गंगल ने बताया कि नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर मिनी कंट्रोल की स्थापना की गई है। यह 24 घंटे काम करेगा। इसके लिए ट्रेन के संचालन, वाणिज्यिक, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, आरपीएफ और मेडिकल सुविधाओं के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में टेलीफोन, ट्रेन की जानकारी, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया की सीसीटीवी फीड जैसी सुविधाएं हैं। अधिकारियों को संपूर्ण पर्यवेक्षण और समन्वय के लिए व्यस्ततम अवधि के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर विशेष ड्यूटी अधिकारी (एसडीओ) के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

महाप्रबंधक ने बताया कि अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में 584 यात्रियों की क्षमता है। पीएफ 16 दिल्ली छोर पर दूसरा तम्बू 6250 वर्ग फीट का है, जिसमें 417 यात्रियों की क्षमता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षालय में 1001 यात्री बैठ सकेंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 20 शौचालयों के अलावा 20 मोबाइल शौचालय, पानी के चार नल, चार आरक्षण काउंटर, 04 यूटीएस बुकिंग काउंटर, 01 पूछताछ काउंटर की व्यवस्था की गई है। ट्रेन सूचना और सार्वजनिक पता प्रणाली के लिए बड़े आकार की एलसीडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।

Northern Railway News :

उन्होंने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल पर 8100 वर्ग फीट एरिया मंे 450 यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है। आनंद विहार टर्मिनल पर 20 शौचालयों के अलावा 20 मोबाइल शौचालय, पानी के चार नल लगाए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त आरक्षण काउंटर, पूछताछ काउंटर, यूटीएस बुकिंग काउंटर, ट्रेन की सूचना और सार्वजनिक पता प्रणाली के लिए दो बड़े एलसीडी स्क्रीन लगाए गए हैं।

श्री गंगल ने बताया कि नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के साथ ही दिल्ली के सभी प्रमुख स्टेशनों पर 24 घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी होगी। पैरा-मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी बनाए गए हैं। आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस भी उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित और मदद करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों, आरपीएफ और आरपीएसएफ, जीआरपी, नागरिक सुरक्षा, स्वयंसेवक और स्काउट एंड गाइड्स की नियुक्ति की जा गई है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से और आनंद विहार टर्मिनल पर प्लेटफार्म एक से पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें चलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। एक बार तय हो जाने के बाद प्लेटफार्म नहीं बदली जाएगी। विशेष ट्रेनों सहित सभी रेक निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर रखे जाएंगे।

Related Post