Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रमवां स्टेशन के पास रविवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गई, इससे हावड़ा-दिल्ली रेल रूट बाधित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे अफसरों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। करीब 30 वैगन पटरी से उतरे हैं और ट्रैक क्षतिग्रसत होने से रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। प्रयागराज और कानपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है।
Rail Accident :
रमवां रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह करीब 10ः26 बजे मालगाड़ी अपनी गति से गुजर रही थी। कुछ दूर चलने के बाद स्टेशन के पास ही मालगाड़ी के 30 डिब्बे पटरी से उतर गए और पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। एक-दूसरे से टकराते हुए वैगन आसपास के ट्रैक पर पहुंच गए। हादसे में रेल लाइन के स्लीपर व पटरियां उखड़ गई हैं। इससे दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। कानपुर और प्रयागराज में ट्रेनों को रोका जा रहा है।
हादसे के बाद खाागा और प्रयागराज के बीच चौरीचौरा, महानंदा, मूरी, कालका, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। डाउन लाइन उधमपुर एक्सप्रेस रोकी गई है। डाउन वंदे भारत बिंदकी रोड स्टेशन पर रोक दी गई है। जानकारी के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रोका जा रहा है।
Rail Accident :
कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर रेलवे अफसरों में खलबली मच गई। तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। रेलवे के अफसरों ने बताया कि प्रयागराज और जिला मुख्यालय से अफसर भी मौके पर गए हैं। डीआरएम मोहित चंद्रा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय रेलवे प्रशासन के अफसर और ट्रैक मरम्मत के लिए टीमें भी पहुंच रही हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच करने वाली टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
हादसे में मालगाड़ी के वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए और अप-डाउन लाइन पर पहुंच गए। इससे दोनों लाइनों की पटरियां और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे अफसरों ने मालगाड़ी के वैगन और मलबा ट्रैक से हटवाना शुरू कर दिया है। रेलवे अफसरों ने छह से सात घंटे में रेल रूट बहाल होने की उम्मीद जताई है।