Pakistan Wedding Viral News : 6 सगे भाइयों के द्वारा 6 बहनों के साथ शादी करने का अनोखा मामला सामने आया है। इस अनोखी शादी ((Unique wedding)) का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस अनोखी शादी को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। 6 भाई तथा उनकी छह दुल्हन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस शादी का अपने-अपने ढंग से मजाक बना रहे हैं। यह अनोखी शादी पाकिस्तान (Pakistan) में हुई है। पाकिस्तान की इस अनोखी शादी के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। हम यहां विस्तार से बता रहे हैं पाकिस्तान में हुई अनोखी शादी के वायरल वीडियो का पूरा सच। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही अनोखी शादी में बहुत कुछ अनोखा हुआ है। लेकिन इस अनोखी शादी में वह सच नहीं है जो कुछ लोग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ।
पाकिस्तान (Pakistan) में हुई 6 भाइयों की 6 बहनों से शादी
अनोखी शादी (Unique wedding) का यह मामला पाकिस्तान (Pakistan) का है। दरअसल एक ही परिवार में 6 सगे भाई रहते हैं। 6 सगे भाइयों के इस परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। इस कारण उनकी शादी में बड़ी रुकावट आ रही थी। फिर 6 भाइयों के परिवार वाले पाकिस्तान के रहने वाले सबसे बड़े भाई ने एक रास्ता निकाला। उन्होंने तय किया कि वें ऐसे परिवार में शादी करेंगे जिस परिवार में 6 सगी बहने रहती हों। कुछ दिन तलाश करने के बाद उनको 6 सगी बहनों वाला परिवार मिल भी गया और इस प्रकार से पाकिस्तान के 6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों के साथ शादी कर ली। कुछ लोग बता रहे हैं कि 6 सगे भाइयों ने अपनी ही 6 सगी बहनों के साथ शादी कर ली। जबकि सच यह है कि 6 सगे भाइयों ने दूसरे परिवार की 6 सगी बहनों के साथ शादी की है। इस अनोखी शादी का वीडियो पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शादी के जोड़े में सजी-धजी दुल्हन तथा पारंपरिक पोशाक में सजे हुए दूल्हे नजर आ रहे हैं।
यह शादी बेहद सादगी के साथ की गई है। शादी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस शादी में एक रूपये भी दहेज नहीं लिया गया है ना ही फालतू खर्चा किया गया है। इस अनोखी शादी की चर्चा पाकिस्तान सहित पूरे देश में हो रही है।
इस शादी के लिए सभी भाइयों ने काफी लंबे समय तक इंतजार किया क्योंकि सबसे छोटा भाई बालिग नहीं था, उसके बालिग होने के बाद ही शादी फिक्स की गई। बड़े भाई ने यह तय किया था कि 6 भाई एक ही दिन शादी करेंगे, उनका कहना था कि लोग शादी के लिए या तो कर्ज लेते हैं या अपनी जमीनें बेच देते हैं। हम यह चाहते थे कि बिना किसी कर्ज के बोझ के भी शादी को यादगार बनाया जा सकता है और खुशी मनाई जा सकती है।
Pakistan Wedding Viral News :
भाइयों ने ऐसे परिवार को चुना सहां 6 सगी बहनें थी। उनके परिवार को रिश्ता भेजा गया और उनकी सहमति के बाद शादी फिक्स की गई। इसके बाद बेहद सादगी के साथ शादी संपन्न कराया गया। मीडिया के अनुसार, सिर्फ 30 हजार रुपये में यह शादी हो गई। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, कुल एक लाख रुपये लगे। इस शादी ने महंगी शादियों को चुनौती दे दी है।Pakistan Wedding Viral News :
मल्टीपल लोन लेने की आदत पर लगेगी लगाम, RBI ने अचानक बदल डाला ये नियम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।