America News : अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने आसपास के शहर को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक लॉस एंजिल्स के जंगलों की आग में अब तक हजारों मकान जलकर खाक हो चुके हैं। यह आग इतनी तेज है कि अब तक हजारों लोगों को अपना मकान छोड़कर भगाना पड़ा है। इस आज को कब तक काबू में पाया जा सकेगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
वायरल हो रहा लॉस एंजेलिस में लगी आग का वीडियो:
लॉस एंजेलिस में लगी आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसे एलन मस्क ने एक्स प्लेटफार्म पर शेयर किया है। चलती कार से शूट किए गए इस वीडियो में आग के फैलाव के साथ-साथ इसका डरावना रूप दिख रहा है, जिसमें जलते घर और आग की चपेट में आकर पूरी तरह से तबाह हो चुके घर दिख रहे हैं।
देखें वीडियो:
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025
भीषण आग की चपेट में हजारों घर :
खबरों के मुताबिक लॉस एंजेलिस में लगी आग की चपेट में अब तक 1500 से ज्यादा घर आ चुके हैं। 70 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके घरों से बाहर निकाल दिया गया है। इसके अलावा दो लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस भीषण आग में अब तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है।
हिमालय इंफ्रा कंपनी का निदेशक हाथरस जमीन घोटाले में गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।