Sunday, 12 January 2025

Dubai News : दुबई में मची भारत की धूम, अयोध्या तथा काशी भी छाए

Dubai News : दुनिया के सबसे सुंदर शहर दुबई में भारत की धूम मची हुई है। दुबई में 6 मई…

Dubai News : दुबई में मची भारत की धूम, अयोध्या तथा काशी भी छाए

Dubai News : दुनिया के सबसे सुंदर शहर दुबई में भारत की धूम मची हुई है। दुबई में 6 मई से शुरू हुआ अरेबियन ट्रैवल मार्केट फेयर-2024 अपने पूरे उभार पर है। इस दौरान दुबई में लगाए गए इस खास मेले अरेबियन ट्रैवल मार्केट-2024 में भारत के पवेलियन में पर्यटकों की संख्या देखने लायक है। दुबई में हर साल लगने वाले इस खास मेले में इस साल भारत पूरी तरह से छाया हुआ है। खासतौर से भारत का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

दुबई में छा गया उत्तर प्रदेश

आपको बता दें कि दुबई के वल्र्ड ट्रेड सेंटर में अरेबियन ट्रैवल मार्केट-2024 का आयोजन चल रहा है। दुबई में हर साल आयोजित होने वाले अरेबियन ट्रैवल मार्केट को ATM भी कहा जाता है। इस वर्ष-2024 में दुबई का यह आयोजन 6 मई से 9 मई तक आयोजित हो रहा हैं। दुबई के इस आयोजन में भारत का उत्तर प्रदेश छाया हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल दुबई में लोगों के लिए उत्सुकता और मोस्ट हैपनिंग डेस्टिनेशन बने हुए हैं। दुबई के इस मेले में लगाए गए उत्तर प्रदेश के पवेलियन में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेने के लिए रोज़ तकऱीबन छह से आठ हजार लोग जानकारी लेने आ रहे हैं। आने वाले लोग अलग -अलग देशों के पर्यटन व्यवसायी हैं जो यूपी के पर्यटन स्थलों और रोजग़ार के अवसरों की विस्तृत जानकारी लेने आ रहे है। इन लोगों को उत्तरप्रदेश ना सिर्फ़ पर्यटन के लिहाज़ से बल्कि निवेश और रोजग़ार के लिहाज़ से भी एक उभरता हुआ बड़ा बाज़ार नजऱ आ रहा है । उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता पर्यटन निवेशकों को खूब लुभा रहा है। टूर एंड ट्रैवल निवेशकों के बीच अयोध्या, काशी, प्रयागराज के त्रिकोणीय भ्रमण पैकेज तैयार करने पर भी खूब चर्चा चल रही है। इसके अलावा वेडिंग, हेल्थ एंड वैलनेस, आयुर्वेद को भी लेकर निवेशक खूब उत्साह दिखा रहे हैं।

एक सर्वे के मुताबिक़ पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बहुत ही तेजी से विकास करने वाला राज्य बन रहा है। आँकड़ों के मुताबिक़ यूपी के विभिन्न स्थलों पर सिर्फ़ वर्ष 2023 में 48 करोड़ 01 लाख 27 हजार 191 लोगों ने भ्रमण किया था। यह संख्या वर्ष 2022 की तुलना में करीब 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गई है। जानकारों का मानना है कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या निवेश और रोजगार के असीमित द्वार भी खोल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान कर रही है। यही कारण है कि अरेबियन ट्रैवल मार्केट में आने वाले निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर काफ़ी रुचि दिखा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में अयोध्या, काशी के बाद प्रयागराज भी एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है । उल्लेखनीय है अगले वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसे लेकर योगी सरकार विदेशी पर्यटकों को लेकर ज़बरदस्त तैयारी कर रही है । महाकुंभ 2025 के लिए मुख्यमंत्री योगी ने बजट भी पारित कर दिये हैं और उत्तरप्रदेश सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय तैयारियों को लेकर ज़ोर -शोर से लगा है । महाकुंभ 2024 में देश—दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है।

Dubai News

अयोध्या तथा काशी बने आकर्षण

दुबई में चल रहे पर्यटन मेले में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अयोध्या स्थित मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, महाकुंभ, भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थल, चुनार फोर्ट, सूफी सर्किट, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, चित्रकूट समेत अनेक य पर्यटन स्थलों को भी दर्शाया गया है। इस समय दुबई के इस मेले में भारत की खूब गूंज सुनाई पड़ रही है। हर कोई भारत के विषय में जानना चाहता है। अयोध्या तथा काशी को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने में भारत की बड़ी छलांग, एक मामले में बना नम्बर तीन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post