Friday, 14 March 2025

इक्वाडोर में खौफनाक तमाशा, टीवी के लाइव शो में चली गोलियां

नकाबपोश अपराधियों ने एक टीवी न्यूज़ के लाइव शो पर जमकर आतंक मचाया

इक्वाडोर में खौफनाक तमाशा, टीवी के लाइव शो में चली गोलियां

Ecuador Live Firing :  इक्वाडोर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां नकाबपोश अपराधियों ने एक टीवी न्यूज़ के लाइव शो पर जमकर आतंक मचाया। लाइव प्रसारण के दौरान इन्होंने वहां मौजूद लोगों को बदूंके और विस्फोटक दिखाकर खूब ड़राया।

टीवी स्टूडियो में घुसे हथियारबंद अपराधी

मामला इक्वाडोर के बंदरगाह शहर शहर गुआयाकिल का है। जहां बंदूकों से लैस नकाबपोश लोग टीसी टेलीविजन के स्टूडियो में घुस आए। और लोगों को धमकाने लगे ,उन्होंने सभी से कहा उनके पास बम है। पीछे से गोलियों से मिलती-जुलती आवाजें भी सुनाई दे रही थी। इसी दौरान एक महिला यह भी कह रही थी कि ‘प्लीज गोली मत मारो’, जिसके बाद वहां भय का माहौल पैदा हो गया। घुसपैठियों ने लोगों को खूब टॉर्चर किया। उन्होंने सभी को जमीन पर लेटाया। वहीं स्टूडियो की लाइट ऑफ होने के बाद लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी। पूरी घटना टीवी पर लाइव प्रसारित हो रही थी। जिससे देखने वालों में भी दहशत पैदा हो गई ।

इक्वाडोर में बिगड़े हालात

Ecuador Live Firing

पूरी घटना सामने आने के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने तुरंत हमलावरों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के आदेश दे दिए । साथ ही राष्ट्रपति नोबोआ ने ऐलान कर दिया  कि देश आतंरिक सशस्त्र संघर्ष में प्रवेश कर गया है।दरअसल, इक्वाडोर में रविवार को एक ताकतवरगिरोह के एक शक्तिशाली सदस्य के जेल से फरार होने के बाद कई हमले किए गए हैं। गिरोह ने युद्ध का ऐलान भी किया है। जिसके बाद इक्वाडोर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बीते सोमवार का राष्ट्रपति नोबोआ ने 2 महीनों के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति का आदेश दिया था। इसके बाद सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया।

Ecuador Live Firing

नकाबपोश घुसपैठियों को किया गया गिरफ्तार

वहीं राष्ट्रपति के आदेश के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बताया कि अधिकारियों ने सभी नकाबपोश घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के पास मौजूद बंदूकें और विस्फोटक जब्त कर लिए हैं। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

3 Ministers Of Maldives Suspended, मोदी विरोधी बयान के बाद गिरी गाज

Related Post