Friday, 15 November 2024

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र बना शिकार, पाया गया मृत

Indian Student Found Dead:  अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका में भारतीय  छात्रों की…

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र बना शिकार, पाया गया मृत

Indian Student Found Dead:  अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका में भारतीय  छात्रों की मरने की खबरें बढ़ती जा रही है। हाल ही में उमा सत्य साईं के बाद अब अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्र अब्दुल अरफात की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल अब्दुल अरफात पिछले महीने से लापता थे, जिनकी डेडबॉडी अमेरिका के क्लीवलैंड में पाई गई है। मरने वाले छात्र अब्दुल अरफात की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत ने अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि भारतीय छात्र अब्दुल अरफात की डेडबॉडी क्लीवलैंड में मिली। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 11 भारतीय छात्रों के साथ ऐसी घटना हुई है। वहीं न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अरफात की मौत की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट की है, “यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए एक तलाशी अभियान चल रहा था, क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए।” इसके अलावा वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह क्लीवलैंड विश्वविद्यालय के छात्र की मौत की जांच जल्दी करवाएंगे। वह इसके लिए अमेरिका में स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है। साथ ही हम उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए उनके परिजनों को हर सभंव मदद करेंगे।

Indian Student Found Dead

पिता से मांगी गई थी 1200 डॉलर की फिरौती

मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अब्दुल अराफात 7 मार्च, 2024 से लापता थे। इस बारें में उनके पिता मोहम्मद सलीम का कहना है कि लापता होने के 10 दिन बाद उनके पास एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया था उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। आरोपियों ने उसे छोड़ने के लिए 1200 अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी थी। इस बारें में उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी थी। अमेरिका में स्थिति भारतीय दूतावास की मदद से छात्र को खोजा जा रहा था, लेकिन अब अचानक उसकी डेडबॉडी पाई गई है। जो कई सारे सवाल खड़े कर रही है।

लगातार निशाने पर भारतीय छात्र

बता दें कि अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का यह पहला या दूसरा मामला नहीं है। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 6 अप्रैल को भी उमा सत्य साईं गड्डे नाम के एक भारतीय छात्र की मौत का मामला सामने आई था। वह ओहियो के क्लीवलैंड से पढ़ाई कर रहा था। इस साल अब तक अमेरिका में 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों के मरने की खबर सामने आ चुकी है। Indian Student Found Dead

सीमा हैदर का किसने किया ये हाल, वायरल हो रहा वीडियो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post