Saturday, 16 November 2024

USA News : भारत, अमेरिका की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता : बाइडन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया। अमेरिका…

USA News : भारत, अमेरिका की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता : बाइडन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया। अमेरिका और भारत ने अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच की दोस्ती दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है।

USA News

अमेरिका भारत की दोस्ती गहरी और जीवंत है : बाइडन

बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, गहरी और जीवंत है।

National News : भारत लौटते ही मोदी ने नड्डा से पूछा, देश में क्या चल रहा है?

भारत अमेरिका की दोस्ती वैश्विक हित में

बाइडन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक हित में है। यह हमारे ग्रह को न सिर्फ और बेहतर, बल्कि अधिक टिकाऊ भी बनाएगी। मोदी ने बाइडन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि राष्ट्रपति जो बाइडन, मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं। हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्विक हित में है। इससे हमारा ग्रह और बेहतर तथा अधिक टिकाऊ बनेगा। उन्होंने कहा कि मेरी हाल की यात्रा में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई है, उससे हमारे संबंध और मजबूत होंगे।

USA News

Sakshi Ahuja Death: रेलवे स्टेशन पर हुई शिक्षिका साक्षी आहुजा की मौत हादसा नहीं हत्या है

चार दिन की राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए थे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। इस दौरान, बाइडन दंपति ने उनके लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी की, जिसमें प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), उद्यमी, अधिकारी सहित करीब 500 लोगों ने शिरकत की थी। अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा पर मोदी कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बने। वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों से भी मुखातिब हुए थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post