Sunday, 30 June 2024

IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने जीता मैच, कोलकाता को 7 रन से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 30वें मैच में राजस्थान ने रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ कोलकाता को 7…

IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने जीता मैच, कोलकाता को 7 रन से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 30वें मैच में राजस्थान ने रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ कोलकाता को 7 रन से हराकर मैच पर कब्जा कर लिया है । केकेआर के सामने 218 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 210 रन ही बना पाई और मैच में हार मिली। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (85) टॉप स्कोरर बन गए हैं। इसके साथ RR की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट चटकाए और शानदार हैट्रिक लिया था।

केकेआर (KKR) की बात करें अपने पिछले तीन मुकाबले हार गई है। IPL 2022 में श्रेयस की टीम को देखा जाए तो अब तक 7 मैच खेले चुके हैं जिसमें3 में टीम को जीत हासिल हुई है। वही बात करें तो 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ गया है। राजस्थान की टीम 6 मैच में 4 मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है। वहीं, दो में टीम को हार मिली है। केकेआर इस हार के बाद पॉइंट टेबल में छठे पहुंच गई वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए राजस्थान। रॉयल्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान करने के बाद 217 का स्कोर बना लिया था। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 103 रन की शानदार पारी खेली थी। इस सीजन ये उनका दूसरा शतक रहा है। केकेआर की ओर से सुनील नरेन को 2 विकेट हासिल कर लिया था।

कोलकाता के खिलाफ देखा जाए तो मैच में 2 रन बनाने के साथ ही देवदत्त पडिक्कल की बात करे तो आईपीएल में अपने 1,000 रन पूरे करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपनी 35वीं IPL पारी में बना लिया था। हालांकि वह मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पडिक्कल 24 रन बनाकर नरेन की गेंद पर आउट हो गए थे।

 

 

Related Post